आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका पर कार्यशाला का किया आयोजन

शिमला : शुक्रवार को आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन कौल सिंह नेगी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने शिमला के जिलाधीश आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक मोनिका भटूगुरु से भेंट की.

Ads

संस्था ने गत 28 अगस्त 2021 को रामपुर बुशहर में “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका” विषय पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थाओं और महिला मंडल व युवक मंडलों के प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की थी जिसमें 81 संस्थाओं के 240 प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की थी. इस कार्यशाला की रिपोर्ट जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपी.

इस अवसर पर सोसाइटी के महासचिव ललित ठाकुर, रामपुर ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप दडेल, संस्था के कोषाध्यक्ष कुलदीप सुमन और सदस्य सन्नी कुमार उपस्थित रहे.