आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ग्राम पंचायत की चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। इस बार की ग्राम संसद के लिए ये एक अच्छी व राहत भरी बात की जा सकती है कि इन चुनावों में पढ़ें-लिखे युवा काफी अधिक संख्या में भाग ले रहे है।
इसी क्रम में कोटखाई की ग्राम पंचायत रावला-क्यार से एक तेज-तर्रार युवा आतिश चौहान ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा। आतिश चौहान पिछले 12 सालों से शिमला में विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब भी इस क्षेत्र से जुड़े हैं।
आतिश का कहना है कि मीडिया में रहने के कारण उन्होंने सदैव जनहित के मुद्दों को सबसे ऊपर रखा है।
इसी तरह अपनी पंचायत में भी वे अपने गांव और पंचायत के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और रहेंगे।
नामांकन के दिन ही उनके साथ कीथ कुफ्टू रूख्ला के 80 से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों को इस युवा की उम्मीदवारी अभी से पसंद आने लगी है।