ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर गर्ल्स — एचपीवी वैक्सीन की दूसरी खुराक सम्पन्न

0
19

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 

शिमला । बेटियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर गर्ल्स ने आईजीएमसी शिमला में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (HPV) टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का सफल आयोजन किया। 14 वर्ष से अधिक आयु की 42 छात्राओं को इस चरण में टीका लगाया गया, जिसमें 35 छात्राओं को नॉनावेलेंट (Gardasil-9) और 7 छात्राओं को क्वाड्रावेलेंट (Gardasil-4) वैक्सीन दी गई।

 

स्कूल ने कुछ माह पूर्व आयोजित जागरूकता कार्यशाला के बाद ही यह बड़ा स्वास्थ्य अभियान शुरू किया था, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक शर्मा ने माता-पिता और छात्राओं को इस टीके के महत्व के बारे में बताया था।
प्राचार्या श्रीमती स्मारकी समंतराय ने कहा— “हमारी बेटियों का स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। जब महिला स्वस्थ होती है, तो पूरा परिवार सुरक्षित रहता है।

स्कूल ने आईजीएमसी की चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का महत्वपूर्ण कदम बताया।
ऑकलैंड हाउस स्कूल छात्राओं को न सिर्फ शिक्षित, बल्कि जागरूक, सशक्त और स्वास्थ्य के प्रति सजग नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।