अगस्त महीने में पूरे देशभर में आए कोरोना के 12 लाख से ज्यादा मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अगस्त में महीने को खत्म होने में अभी दस दिन बचे हैं, जबकि 20 दिनों के अंदर ही अब तक 12 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। अगस्त में सामने आए कोरोना केस अब तक किसी भी महीने में आए कोरोना के नए केस में सबसे अधिक हैं। गुरुवार को जिस तरह से करीब 70 हजार नए केस सामने आए हैं उसके बाद ये आंकड़े भारत की चिंता बढ़ाने वाले हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना की रफ्तार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले 20 अगस्त तक 12,07,539 हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए, तो जुलाई में 11 लाख मामले सामने आए थे, जबकि अगस्त में अभी भी दस दिन बचे हुए हैं। दुनियाभर में आने वाले कोरोना केस पर नजर रखने वाली वेबसाइटवर्ल्डोमीटर के मुताबिक अमरीका में 19 अगस्त तक 9,94,863 केस सामने आए थे, जबकि ब्राजील में 7,94,115 केस सामने आए हैं।
उधर,  देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि संक्रमण के 68 हजार से अधिक नए मामलों के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है। इस दौरान हालांकि संक्रमण के 68,898 नए मामले सामने आए। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है।
Ads