निरमंड में सेना का जवान सहित कोरोना के आए तीन नए मामले

कोरोना मामलों में हिमाचल की ताजा स्थिति
कोरोना मामलों में हिमाचल की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमण्डल के अंतर्गत निरमण्ड खण्ड में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं जिसमें सेना के एक जवान का सेंपल पॉजीटिव पाया गया है जोकि 2 अगस्त को महाराष्ट्र से आया है,जबकि एक और सेना का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है जो 14 अगस्त को आंध्रा प्रदेश से आया है एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि दोनो जवान क्वारंटीन में थे, इसलिए घबराएं नहीं, एहतियात बरतें।

Ads

इसके अलावा एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है।युवक निरमंड के जाओं का रहने वाला है, जो 15 अगस्त को बद्दी से आया है।युवक भी होम क्वारंटीन में था।एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया है कि मास्क पहनें, भीड़ भाड़ वाला माहौल न बनाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें,सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।उन्होंने कहा कि लोग क्वारंटीन का इमानदारी से पालन करें, प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर और सजग है।