22 अगस्त को करच्छम रूकती एक्सप्रैस फीडर के तहत आने वाले उपकेंद्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

किन्नौर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सांगला सुधीर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी करच्छम रूकती एक्सप्रैस फीडर में मरम्मत कार्य के चलते सांडला-3, केतरा, बुरचो उपकेंद्र तथा छितकुल फीडर के उपकेंद्रो में 22 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

यह भी पढ़े:- मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत भोरंज की ग्राम पंचायतों ने अधिकारियों को सौंपा मिट्टी का कलश

 

उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के चलते मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं होता है तो 23 अगस्त, 2023 को भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।