सनोली,मजारा व संतोषगढ़ में स्वीप के तहत दिया जागरूकता संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ऊना। आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच के कलाकारों ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी(स्वीप) के तहत सनोली, मजारा व संतोषगढ़ में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं को संदेश दिया कि हमें किसी भी प्रलोभन में न आते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करना है, और चाहे वृद्ध हो या जवान सभी को मतदान अवश्य करना है। इस दौरान कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कृष्णा ग्राम संगठन  ने भी दिया जागरूकता  संदेश….
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड उन्ना की ग्राम पंचायत डटवाड़ा में कृष्णा ग्राम संगठन समूह ने लोगों को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लोकसभा चुनावों और विधानसभा उप चुनावों में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।