डीसी ने बड़सर में किया मतगणना हॉल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बड़सर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बड़सर के परिसर में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव के मतगणना केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

 एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं बड़सर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गौतम और अन्य अधिकारियों के साथ महाविद्यालय परिसर में पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम से संबंधित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की ईवीएम राजकीय महाविद्यालय बड़सर में रखी जाएंगी तथा मतगणना भी यहीं पर होगी। अमरजीत सिंह ने बताया कि यहां मतगणना केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।