आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,
ऊना । स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत आज उपमंडल हरोली के तहत गांव खड्ड में आयुष विभाग द्वारा बहु-विशेषज्ञ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ राजेश कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 127 लोगों की चिकित्सीय जांच की गई। जिसमें 16 ईसीजी, 54 ब्लड शूगर के टेस्ट की जांच की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग द्वारा स्त्री रोग, पंचकर्म, सामान्य रोग विशेषज्ञों ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की व निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान वीरेंद्र हीर, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ जागृति दत्ता, डाॅ सुखदेव, डाॅ मोहिंद्र पाल तथा कृष्ण चंद, सौरव, मधुमति, गुरमीत, रणवीर सिंह, उप प्रधान रविंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।