बद्दी: नवीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने यूपी के युवक पर जताया शक

0
16

आदर्श हिमाचल सोलन(बद्दी):

महिला पुलिस थाना बद्दी के तहत एक 9 वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि यह यूपी का रहने वाला और बद्दी में तखनूमाजरा में किराए पर रहता है। इसकी बेटी नौंवी कक्षा में पड़ती है और बीते मंगलवार को वर्धमान चौक सब्जी लेने गई थी। लेकिन काफी देर तक इसकी बेटी घर वापिस नहीं लौटी तो इन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

 

संभावित ठिकानों व रिश्तेदारी में सब जगह तलाश करने के बावजूद भी इसकी बेटी का कुछ अता-पता नहीं चला। जिसके बाद थकहार कर महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत में पिता नहीं बताया कि बेटी का फोन भी बंद आ रहा है और इन्हें शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना में पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज के आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।