आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट ने शुक्रवार को रोहड़ू में स्पॉट काउंसलिंग एवं एडमिशन सत्र का आयोजन किया। सत्र का संचालन अनुराग अवस्थी एडमिशन प्रवेश एवं मार्केटिंग बाहरा विश्वविद्यालय ने किया। सत्र आयोजित करने का उद्देश्य रोहड़ू और आसपास के क्षेत्र के छात्रों को उनके दरवाजे पर सुविधा प्रदान करना था। इस सत्र का आयोजन पंकज अकादमी रोहड़ू में किया गया।
वर्तमान कोविड समय में छात्र वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसलिए बाहरा विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों को शैक्षणिक शिक्षा में बदलाव से अवगत कराने के लिए घर-घर जाकर सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भी बाकी दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। बाहरा विश्वविद्यालय के पीआरओ गौरव बाली ने कहा कि बाहरा विश्वविद्यालय राज्य के एक दौरे पर है जहां विश्वविद्यालय हिमाचल के छात्रों के द्वार पर पहुंच रहा है जिससे छात्र लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इससे पहले कुल्लू, शिमला, सिरमौर, रोहड़ू आदि में किया गया था और आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी विवि इस तरह के आयोजन करेगा। इस अवसर पर दिनेश वर्मा क्षेत्रीय प्रमुख बाहरा विश्वविद्यालय, पंकज कोचिंग अकादमी के पंकज और छात्रों ने भारी संख्या में सत्र में भाग लिया