जिला ऊना में बैंककर्मी निकला कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। जिला ऊना में बीते दिन देररात आए बैंक कर्मी  के कोरोना पॉजिटिव के बाद हडकंप मच गया है। जिसके बाद स्टेंट बैंक की दो शाखाओं को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मैहतपुर शाखा में कार्यरत है और उपमंडल के ही  भटोली गांव में रहता है। व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधक हरकत में आया है। और आज दोनों शाखाओं को सैनेटाइज  करवा रहें है।
यह भी पढ़ेः- प्रेस क्लब ने किया मैनेजमेंट कमेटी का गठन, बैठक में लिए गए अहम निर्णय
साथ ही बैंक के अन्य 16 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन के निर्देश दे दिए गए है। इसके साथ ही प्रशासन ने एहतियातन तौर पर एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को भी बंद करवा दिया है और इस शाखा के चार कर्मियों को होम क्वारंटीन किया है। ऊना में एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसबीआई बैंक की दो शाखाओं को बंद कर दिया गया है। मैहतपुर शाखा को अगले 48 घण्टों के लिए बंद रखने के आदेश है। वहीं एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को आगामी निदेर्शों तक बंद किया गया है।

Ads