बीडीओ टुटू, जुब्बल, कुपवी, मशोबरा और नारकण्डा को किया पुनः निरीक्षण अधिकारी नियुक्त

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि खण्ड विकास अधिकारी टुटू, जुब्बल, कुपवी, मशोबरा और नारकण्डा को पुनः निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है, जहां आकस्मिक रिक्तियां दर्ज हुई हैं और मतदाता सूचियों से संबंधित दावे/आक्षेप का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप 11 जनवरी, 2024 को प्रकाशित कर दिया जाएगा और दावे/आक्षेप दर्ज करवाने की अवधि 12 जनवरी, 2024 से 17 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े:- 16 व 17 जनवरी को अश्वनी खड्ड, जुन्गा में फायरिंग अभ्यास, स्थानीय लोगों से फायरिंग क्षेत्र से दूर रहने की अपील

उन्होंने बताया कि दावे/आक्षेप का निपटारा 20 जनवरी, 2024 को किया जाएगा और इन निर्णयों पर अपील दर्ज करने की तिथि 24 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है तथा इन अपीलों पर अपील प्राधिकारी द्वारा निर्णय 29 जनवरी, 2024 को दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।