16 व 17 जनवरी को अश्वनी खड्ड, जुन्गा में फायरिंग अभ्यास, स्थानीय लोगों से फायरिंग क्षेत्र से दूर रहने की अपील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला।अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, हिमाचल प्रदेश सतवंत अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 व 17 जनवरी, 2024 को प्रातः 9 बजे से अश्वनी खड्ड, जुन्गा में पुलिस अधिकारियों के लिए फायरिंग अभ्यास करना सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़े:-प्राथमिक शिक्षा संघ कुल्लू और लाहौल-स्पीति शैक्षणिक मंच ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा 7.25 लाख रुपये का चेक 

उन्होंने स्थानीय व आसपास के लोगों से आह्वान किया है कि वे इस दौरान अश्वनी खड्ड, जुन्गा के आसपास न जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।