समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ 

जिला प्रशासन को पहले की तरह ही मिलेगा मीडिया का भरपूर सहयोग

जिला प्रशासन को पहले की तरह ही मिलेगा मीडिया का भरपूर सहयोग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के नवनियुक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि सरकार की सभी योजनाओं का धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, सभी पात्र लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा जिला के चहुमुखी विकास को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। सोमवार सुबह उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक विश्वास के साथ उन्हें (उपायुक्त को) हमीरपुर जिला की जिम्मेदारी सौंपी है। वह इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए और मुख्यमंत्री के विश्वास तथा सभी जिलावासियों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। हेमराज बैरवा ने कहा कि हमीरपुर जिले की अपनी एक अलग राजनीतिक पहचान है और विकास के विभिन्न मानकों के आधार पर इसकी गिनती देश के अग्रणी जिलों में की जाती है। इसलिए, यहां आम लोगों की शासन और प्रशासन से अपेक्षाएं भी काफी ज्यादा होती हैं। उपायुक्त ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं को वह एक चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि इन्हें जनसेवा का अवसर मानते हुए कार्य करेंगे तथा सभी के सहयोग से जिला हमीरपुर को और ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े:-उद्योगपति संजीव सूरी ने किया मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए 5 लाख रुपए का चैक भेंट

मीडिया की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और आम लोगों को जागरुक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जिला प्रशासन को पहले की तरह ही मीडिया का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर एडीसी जितेंद्र सांजटा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसके बाद जिला के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपायुक्त से भेंट की और उन्हें विकासात्मक योजनाओं की ताजा स्थिति से अवगत करवाया। उपायुक्त से भेंट करने वाले अधिकारियों में एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह और अन्य अधिकारी शामिल रहे।