भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर कि हैल्थ वलंटियर ड्राईव प्रारंभ, जो लड़ेगी संभवित कोरोना तीसरे लहर से

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर हैल्थ वलंटियर ड्राईव प्रारंभ किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक ने यह अभियान प्रारम्भ किया है. 28 जुलाई, 2021 को भाजपा केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में जगत प्रकाश नड्डा ने इस अभियान का उद्घाटन सत्र में 33 प्रांतों में किया था जिसमें केन्द्र शासित प्रदेशों के 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

Ads

भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्य रखा है कि देशभर में चार लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाए जाएंगे जिन्हें विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 जुलाई को इस प्रशिक्षण की भी शुरूआत की गई. इस प्रशिक्षण के पांच महत्वपूर्ण भाग है. स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कोरोना की किसी भी संभावित तीसरी लहर के समय गांव-गांव एवं मोहल्ले-मोहल्ले में सेवा करने वाले लोगों की टीम खड़ी करने का लक्ष्य लेकर चली है.

1) कोरोना की प्रारंभिक जानकारी, 2) कोरोना से बचाव के उपाय, 3) कोरोना में सामान्य व्यवहार, 4) रोग निरोधक शक्ति को बढ़ाते हुए कोरोना से बचाव, 5) टीकाकरण लगाते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, 6) घरेलू उपचार व लक्षण पैदा होने पर यथास्थान पीएचसी व बड़े अस्पतालों में या होम आईसोलेशन में पोजीटिव केसिज को भेजना. इस प्रकार का प्रशिक्षण कोर्स बनाया गया है जिससे चार लाख हैल्थ वलंटियर्स को पर लगाया जाएगा. ये केवल समाज में जागरूकता पैदा करने एवं सेवा करने वाले सेवाव्रति कार्यकर्ता हैं.

28 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय प्रशिक्षण के बाद सभी प्रदेशो में प्रशिक्षण शुरू हो गए हैं, जिन्हें 10 अगस्त, 2021 तक पूर्ण किया जाएगा. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश का प्रशिक्षण वर्ग 7 अगस्त, 2021 को पार्टी कार्यालय शिमला मेें सम्पन्न होगा. इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप करेंगे तथा समापन प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा.

इस प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा संगठन के 17 जिलों से 5-5 लोग भाग लेंगे. वे जिलों के लोग 16 अगस्त, 2021 तक मण्डल के 5-5 लोगों को प्रशिक्षित करेंगे और ये मण्डलों के 5-5 लोग गांव में व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करेंगे. इस प्रकार एक महीने के अंदर-अंदर देशभर में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर लिए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं अपितु सत्ता के माध्यम से सेवा करने का लक्ष्य लेकर चली है. भाजपा ने कोरोना की प्रथम लहर में ’’फीड द नीडी’’ योजना चलाई, करोड़ों लोगों को भोजन, राशन, फेस मास्क व औषधियां आदि देकर सेवा की. कोरोना की दूसरी लहर में ’’सेवा ही संगठन’’ योजना के अंतर्गत लाखों कार्यकर्ताओं ने सेवा का बीड़ा उठाया, औषधियां, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, भोजन आदि व्यवस्था में पार्टी जुट गई है और अब यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुट जाएंगे.