हिमाचल के योगा बॉय हर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर मल्टीटैलेंटेड अवॉर्ड से नवाजा गया

शिमला: ठियोग की ग्राम पंचायत शट्या के हर्ष कँवर योगी ने योगा के क्षेत्र मे प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.  हर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर मल्टीटैलेंटेड अवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड योग, एक्टिंग, मॉडलिंग और समाज सेवा करने पर दिया गया है. यह अवार्ड इनको कलर्स टेलीविजन पर दिखाई जाने वाला शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपना नाम कमाने पर डॉक्टर सी.पी. यादव, डी कंपनी मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा दिया गया  है.

Ads

उन्होंने बताया कि आज जो पूरे विश्व मे कोरोना वायरस फ़ैल रखा है, उसके चलते जो भारत सरकार ने लोगों के ऊपर लॉक डाउन का एक फैसला लिया था.  उस दौरान उन्होंने योगा बॉय हर्ष  के नाम से सोशल मीडिया में लोगों ने जाना. सोशल मीडिया पर उन्होंने कोविड 19 से बचाव के लिए योगा के महत्वपूर्ण व्यामयोग और प्राणायाम करने की वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट की जो की खूब वायरल हुई. बता दें की इन वीडियो में वह लोगों को निरोग रहने का संदेश देते आ रहे हैं और साथ ही घर पर सुबह जल्दी उठकर योगा का अभ्यास कैसे करें यह भी बताया है.

योगा बॉय हर्ष का कहना है कि अगर लोग खुली हवा में  प्राणायाम और आसान का अभ्यास रोज  करते रहेंगे तो इससे कोरोना नाम का विषाणु लोगों को ज्यादा देर तक उनके शरीर में नहीं रहे पाएगा. उल्लेखनीय है कि हर्ष पिछले 7 वर्षों से योगा के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संदेश देते आ रहे है. हर्ष हिमाचल नहीं देश के कोने-कोने मे लोगो को योगा दिखा चुके है. साथ ही हर्ष हिमाचल के आने वाले कपड़ो के ब्रैंड छैल के ब्रैंड प्रोमोटर बन चुके है.

हर्ष बताते है कि उनकी प्रमुख उपलब्धि इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020 है. इस से पहले भी 4 बार नेशनल और 6 बार स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन में भी वह जा चुके है, एक बार नेशनल मे एम.डी.एच मसाले के ओनर ने भी उन्हें सम्मानित किया है और उत्तर भारत के टीवी रियल्टी शो किस्मे कितना है दम के ग्रैंड फाइनल के फर्स्ट रनर उप का ख़िताब भी वह अपने नाम करा चुके है, साथ ही इंडिया  स्टार बुक ऑफ़रिकॉर्ड मे  भी वह अपना नाम दर्ज करवा चुके है.

हर्ष की योगा के क्षेत्र मे असली शुरुआत शान आ हिमाचल 2018 से की थी जहां उन्हें पूर्व राज्पाल द्वारा भारत योगा अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही हर्ष 16 साल की उम्र मे देश के यंगेस्ट योगा प्लेयर 2019 भी रहे है, हिमाचल मे मेंबर ऑफ़ पार्लिमेंट, कनाडा से हिम पॉपुलर परसनलटी अवार्ड 2019 के साथ-साथ 100 से ज्यादा योगा के लाइव प्रोग्राम, 5 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हर्ष की प्रमुख उप्लाब्धियां हैं.

हर्ष को योगा के साथ एक्टिंग मे भी बॉलीवुड फिल्मो से काम करने का मौका मिल रहा है, इसका पूरा श्रय अपने माता नीना कँवर जी और पिता संजीव कँवर जी को देते है. उनका माना है कि लोगो को नशे से दूर रहे कर योग, खेल और पढ़ाई के क्षेत्र मे आगे आना चाहिये.