पांवटा साहिब: भारतीय किसान यूनियन हिमाचल एवं संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनेंदर सिंह नौटी ने प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र लिख धान की जल्द खरीद करने पर जोर दिया है ताकि किसानों को धान की कटाई के बाद धान की फ़सल का भण्डारण करने जैसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही खरीद केंद्रों की नोटिफिकेशन ना होने की वजह से किसानों में असमंजस की स्थिति की बात कही है.
उन्होंने पत्र में कहा, “श्रीमान जी वर्ष 2021 सीजन में धान की सरकारी खरीद हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार का एमओयू भारतीय खाद्य निगम के साथ हुए बहुत दिन बीत चुके हैं तथा धान की फसल की कटाई हिमाचल प्रदेश में जोरों पर चली हुई है लेकिन अभी तक भारतीय खाद्य निगम तथा प्रदेश सरकार द्वारा खरीद केंद्रों की नोटिफिकेशन नहीं की गई है व इससे बहुत असमंजस की स्थिति है, एक तो धान की खरीद की तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है जो बहुत दूर है उसके अतिरिक्त खरीद केंद्रों की नोटिफिकेशन ना होने की वजह से अभी तक असमंजस बना हुआ है कि किस क्षेत्र के किसान किस क्षेत्र में अपनी धान की फसल को देंगे.
जहां तक पांवटा साहब का प्रशन है यहां पर कृषि उपज मंडी समिति अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास करते हुए जिला सिरमौर में चार जगह खरीद सेंटर हेतु व्यवस्था तथा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर चुकी है. यह खरीद केंद्र पोंटा साहब की कृषि उपज मंडी समिति का अपना परिसर हरिपुर टोहाना गांव स्थित मैदान, क्यारदा पीपलीवाला तथा कालाअंब में करने की भारतीय किसान यूनियन मांग करती है जो बिल्कुल तर्कसंगत है तथा इन जगह पर पहले से आधारभूत ढांचा उपलब्ध है.
अगले एक या दो दिन में सरकार संबंधित विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय अधिकारी जल्दी से जल्दी इन क्षेत्रों का दौरा करके धान खरीद केंद्रों की विधिवत नोटिफिकेशन जारी कर दें.”