आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
बिलासपुर। हिमाचल के जिला बिलासपुर में एक पुलिस कांस्टेबल की ओर से नाबालिग को चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलवाड़ी मेला मैदान में पुलिस ने एक नाबालिग से 0.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने चिट्टा कार में बेठे एक पुलिस कर्मी ने खरीदा था। इसके बाद पुलिस जांच में किशोर की ओर से बताई गई कार पुलिस कांस्टेबल की निकली।
कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें से इलेक्ट्रॉनिक वजन स्केल और एक फॉइल कागज रोल भी बरामद हुआ। पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है और उसे पुलिस लाइन भेजा गया है। मामले में विभागीय जांच की जा रही है। एसपी दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।