भाजपा की आक्रोश रैली मात्र बौखलाहट, विपक्ष में बैठने की आदत डाल लें पूर्व सीएम: सोहन लाल ठाकुर

0
6
प्रदेश कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
सुंदरनगर। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष नेता जयराम ठाकुर पार्टी की हार से इस तरह से बौखलाहट में आगे हैं कि आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता का ध्यान बांटने की ओचछी राजनीति कर रहे हैं और अभी जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश रैली के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मात्र प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने और भारतीय जनता पार्टी की हार से नेता बौखलाहट में आकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार के सत्तासीन होने के बाद जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जो जनहित में फैसले लिए हैं, उनसे पूर्व मुख्यमंत्री अभी भी ऐसे फैसलों को नहीं बचा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में ऐसे निर्णय ली है जिसके चलते वर्तमान में प्रदेश में आर्थिक स्थिति अव्यवस्थित होकर रह गई है। प्रदेश के कर्मचारियों और आम जनता के ऊपर आर्थिक बोझ तले दबा कर रख दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता संभालते ही प्रदेश में जो संस्थान डिनोटिफाइड किए है। यह निर्णय हिमाचल के इतिहास में एक ऐतिहासिक निर्णय लिए है। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी बेला में राजनीतिक फायदे के लिए बिना किसी बजट के प्रावधान के ऐसे संस्थान खोल दिए। जहां पर स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में ना तो चिकित्सक तैनात हैं और शिक्षा के क्षेत्र में ना ही शिक्षक तैनात है और ना ही अन्य विभाग जिसमें चाहे बिजली बोर्ड पीडब्ल्यूडी जल शक्ति विभाग सहित अन्य संस्थान खोले हैं। वह सभी संस्थान बिना किसी बजट के और स्टाफ का प्रावधान किए ही खोल डाले हैं।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सत्तासीन होते ही ऐसे संस्थानों को डिनोटिफाइड करने का फैसले सराहनीय है। लेकिन विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी भी अपनी पार्टी की हार से पूरी तरह से बौखलाहट में है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत दी है कि वह अब विपक्ष में बैठने की आदत डालें और इस तरह से अनाप-शनाप बयानबाजी करने की ओछी राजनीतिक हरकत ना करें।