Home Blog Page 2198

ठियोग में पुलिस ने खेतों से बरामद किए अफीम के सौ पौधे, मामला दर्ज

0
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ठियोग। जिला के उपमंडल ठियोग में पुलिस ने एक खेत अफीम के सौ पौधे बरामद किए हैं। इन पौधों की बाकायदा खेती की जा रही थी। पुलिस ने धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार  डाकघर महोग क तहत आने वाले गांव पटीनाल में एक व्यक्ति की खेतों में पुलिस को अफीम के सौ पौधे मिल हैं।
यह भी पढ़ें: उपायुक्त ने जारी किए आदेश, जिला हमीरपुर में अब रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
हेड कॉन्स्टेबल  सुदेश कुमार की शिकायत पर ठियोग में धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सुदेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पटीनाल गांव के प्रताप सिंह पुत्र भगत राम खेत में अफीम के 100 पौधे लगाए थे। मामले की जांच में एएसआई पूरन कर रहे हैं।

उपायुक्त ने जारी किए आदेश, जिला हमीरपुर में अब रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लगाए गए रात के कर्फ्यू की अवधि अब हमीरपुर जिला में भी केवल आठ घंटे रहेगी। जिला दण्डाधिकारी  हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गत 24 मई,2020 को जारी निषेधात्मक आदेशों तथा इसके अनुवर्ती आदेशों को भी समस्त जिला के लिए अगले आदेशों तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- हादसे: रोहड़ू में सड़क दुर्घटनाओं में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत
आदेश में कहा गया है कि जिला में अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ही कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों के अलावा अन्य लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी होगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 से संबंधित अन्य आदेश यथावत रहेंगे। जिलाधीश ने लोगों से इन आदेशों का पालन करने तथा कोरोना संकट से निपटने में अपना सहयोग देने की अपील की है।

हादसे: रोहड़ू में सड़क दुर्घटनाओं में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत

0
रोहड़ू में दुखद हादसों में दो लोगों की मात
रोहड़ू में दुखद हादसों में दो लोगों की मात

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू के तहत दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की जान चली गई है। मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू उपमंडल के भमनोली डांक के पास एक ऑल्टो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चला रहे पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात आठ बजे के करीब हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के पद पर तैनात रामपुर निवासी जय सिंह (36) ऑल्टो (एचपी 06ए 4280) में सवार होकर घर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: मंडी: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय के भीतर पूरा करने के दिए निर्देश
रोहड़ू-सरमकोट मार्ग पर भमनोली डांक के पास कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे का धमाका होते ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक कांस्टेबल दम तोड़ चुका था।  मृतक जय सिंह साल 2006 में पुलिस में भर्ती हुए थे। साल 2008 से वह रोहड़ू थाने में सेवारत थे। वह अपने पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गए हैं। रोहड़ू के डीएसपी सुनील नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत आज परिजनों को सौंप दिया गया है।
 
जबकि दूसरी घटना में बालेरो नंबर एचपी -10 ए 4276 दो लोगों को ले जाते हुए कल रात क्रास्नोडार में खाई में गिर गया। स्थानीय निवासी तारादत्त शर्मा ने हादसे की जानकारी पुलस को दी। मौके पर पंहुचने पर दुर्घटाग्रस्त वाहन के पास एक व्यक्ति मृत पाया गया जबकि  जबकि दूसरा (चालक) सड़क पर बैठा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंशुल शर्मा पुत्र शेर शाह नंद निवासी च्यूनी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए है, जबकि वीरवार को दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोह़ड़ू लाया गया है।
 

मंडी: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय के भीतर पूरा करने के दिए निर्देश

0
मुख्यमंत्री ने आज मंडी में 5.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए
मुख्यमंत्री ने आज मंडी में 5.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला/मंडी। जिला मंडी में चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की विपाशा सदन मंडी में समीक्षा करते हुए आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना लागत न बढ़े तथा लोगों को विकास योजनाओं का लाभ समय रहते मिल सके।

जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी जिला में चार हजार करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, पर्यटन और अन्य विभागों के अन्तर्गत कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि मण्डी शहर में 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं, जिसमें एशियाई विकास बैंक द्वारा सहायता प्राप्त 41 करोड़ रुपये की सौन्दर्यीकरण परियोजनाएं, 83 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, 69 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना, 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़कें, भवन व पुल और 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विकटोरिया पुल का लोकार्पण किया जा चुका है।

विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की विपाशा सदन मंडी से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की विपाशा सदन मंडी से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला के लिए लोक निर्माण विभाग के 1202 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से निर्मित होने वाली 137 परियोजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 344 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 77 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि 54 पेयजल, सिंचाई, मल निकासी और बाढ़ से बचाव की परियोजनाओं के कार्य जिले में जल शक्ति विभाग के द्वारा किए जा रहे, जिसमें 1535 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा।

 
यह भी पढ़ें: शर्मसार! 28 साल के युवक ने किया 75 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार
 

जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में की गई किसी भी लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं, जिन पर कार्य समाप्ति पर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे उनका निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर किया जा सके। उन्हांेन कहा कि कोरोना महामारी ने विकास की गति को विपरित रूप से प्रभावित किया है। इसलिए परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को उनके विभागों को दिए गए धन का तय समय सीमा के भीतर उपयोग करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस विषय में की गई किसी भी लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने विभागों को प्रदान किए गए धन का समुचित उपयोग तथा शेष बचे हुए धन का प्रयोग करने पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मानसून का मौसम आने वाला है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को वर्षा से हुए नुकसान को कम करने के लिए समुचित एहतियाती उपाए करने के निर्देश दिए।

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय के भीतर पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय के भीतर पूरा करने के दिए निर्देश

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने 5.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली और निर्मित हुई परियोजनाओं, जिसमें राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत 2.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला पंचायत स्रोत केन्द्र का लोकार्पण, कोषागार कार्यलय से सकोडी पुल के बीच 2.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बाईपास सड़क की आधारशिला तथा नई राहंे, नई मंजिलें योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्रैकर्स हट की भी आधारशिला रखी।

इससे पूर्व पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है तथा इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को नगर परिषद् मण्डी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 डिजास्टर रिसपाॅंस फंड के लिए 1.50 लाख रुपये का चैक भेंट किया।

कृषि मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कवंर, परिवहन व वन मंत्री गोविन्द ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक अनिल शर्मा, इन्द्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आर.एन. बत्ता, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

शर्मसार! 28 साल के युवक ने किया 75 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, आरोपी फरार

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 28 साल के युवक पर 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक फरार है। जानकारी के अनुसारए सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमण्डल के नोहराधार की यह घटना है 28 वर्षीय युवक के खिलाफ 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसारए उपमण्डल की एक महिला ने शिकायत सौंपी हैए जिसमें गाँव के एक 28 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगया है।
यह भी पढ़ेंः- बाबा रामदेव के समर्थन में आए शांता कुमार, आयुष मंत्री को पत्र लिख सारे मामले सम्मानपूर्वक वापिस लेने की अपील 
पुलिस ने बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया हैं तथा ओरोपी को ढूढ़ने के लिए पुलिस ने टीमें भेज दी है। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे गाँव का युवक बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। महिला की बहू ने रात करीब 12 बजे सास के चीखने की आवाज सुनाई दी और अपने पति को जगाया और बाहर आए। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला डरी हुई थी।
   पीडि़ता ने इतना बताया कि युवक ने उसके साथ गलत काम किया और खिड़की से भाग गया। बाद में परिजन महिला को मेडिकल के लिए नौहराधार सीएचसी ले गए। वहीं डीएसपी अनिल धौलटा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 452, 354 व 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

बाबा रामदेव के समर्थन में आए शांता कुमार, आयुष मंत्री को पत्र लिख सारे मामले सम्मानपूर्वक वापिस लेने की अपील 

0
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सासंद शांता कुमार उतरे बाबा रामदेव के समर्थन में
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सासंद शांता कुमार उतरे बाबा रामदेव के समर्थन में

 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला/कांगड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने आयुष मंत्री को पत्र लिखकर इस बात पर दुख व्यक्त किया है कि कुछ औपचारिकताओं को पूरा न करने और शब्द प्रयोग की गलती के कारण स्वामी रामदेव को अपराधी के कठघरे में खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज लाखों कोरोना रोगी केवल शरीर की प्रतिरोधक शक्ति के कारण ठीक हो रहे हैं। इसी शक्ति की बढि़या दवा पतंजलि ने तैयार की थी। शब्दों की इस प्रकार की गलती कई बार नेताओं से भी हुई है।
यह भी पढ़ें: राजधानी शिमला के टुटू रेलवे स्टेशन के पास जलीं दो गाड़ियां, पुलिस कर रही मामले की जांच
शांता कुमार ने लिखा है कि स्वामी रामदेव इस युग के महापुरुष हैं। हजारों साल से कुछ आश्रमों में सीमित रहने वाले योग को उन्होंने ही घर-घर तक पहुंचाया और इसी कारण प्रधानमंत्री के प्रयास से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस निश्चित हुआ। महात्मा गांधी ने विदेशी माल की होली जलाई व स्वेदशी का सपना लिया। गांधी चले गए, उसके बाद कई सरकारें आईं और गईं पर सपना साकार नहीं हुआ।
विदेशी कंपनियों की लूट बढ़ती गई। अकेले संन्यासी ने बिना सरकार की सहायता से गांधी के सपने को पूरा किया। विदेशी कंपनियों की लूट को बंद करवाया। इतना ही नहीं पतंजलि उत्पाद विक्रय से लाखों बेरोजगारों को रोजगार दिया। स्वामी रामदेव को अपराधी के कठघरे में खड़ा करना करोड़ों भारतीयों का अपमान है। बकौल शांता, वह जब यह सब याद करते हैं तो स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को नमन करते हैं। उन्होंने आयूष मंत्री से आग्रह किया है कि स्वामी रामदेव के विरुद्ध सभी प्रकार के अपराध के मामले अतिशीघ्र सम्मानपूर्वक वापस लिए जाएं।
 

राजधानी शिमला के टुटू रेलवे स्टेशन के पास जलीं दो गाड़ियां, पुलिस कर रही मामले की जांच

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी में शिमला में एक और मामला गाड़ियों के जलने का मामला सामने आया है। यहां देर रात दो बजे के करीब टूटू रेलवे स्टेशन के पास 2 गाड़ियां जलने लगी। जानकारी के अनुसार एक वैगनार कार जोकि चंद्र सागर नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। यह कार रात को आग लगने के कारण जल गई और उसके साथ खड़ी दूसरी गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ेंः- एक सप्ताह में खोले जा सकते हैं हिमाचल के पर्यटन स्थल, विभाग के अधिकारियों को एसओपी बनाने के निर्देश :  जयराम ठाकुर 
दूसरी कार जिसका नंबर (HP-01A-2173)  अल्टो जोकि दिनेश वर्मा नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक सप्ताह में खोले जा सकते हैं हिमाचल के पर्यटन स्थल, विभाग के अधिकारियों को एसओपी बनाने के निर्देश :  जयराम ठाकुर 

0
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के विपाशा सदन में की प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के विपाशा सदन में की प्रेस वार्ता

 कांग्रेस पर ली चुटकी, कोरोना काल में सरकार का सहयोग करने के बजाय आपस में उलझे हैं कांग्रेसी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी/शिमला। जिला मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया से रूबरू हुए। यहां उन्होंने हिमाचल के पर्यटन उद्योग को लेकर बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह में प्रदेश में स्‍थल खोले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को एक सप्‍ताह के अंदर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए गए हैं। केरल और गोवा में पर्यटन स्थलों को लेकर वहां की सरकार ने क्या एसओपी बनाए हैं, उसका अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। होटल व उद्योगों को कई प्रकार की रियायतें दी गई हैं। कोरोना काल में भी विकास कार्य प्रभावति न हों, इसके लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब सौ प्रतिशत सवारियों के साथ दौड़ेंगी बसें, फिलहाल नही बढ़ेगा किराया

अटल रोहतांग टनल का कार्य अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के पहले सप्ताह में टनल का लोकार्पण करेंगे। इससे जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति के साथ-साथ पांगी व लेह लद्दाख के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और सामरिक दृष्टि से भी देश मजबूत होगा।  उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लागू कर्फ्यू में पत्रकारों पर दर्ज मामलों को जल्द वापिस लिया जाएगा। गृह विभाग को इसके लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस में जारी घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा कि संकट के इस दौर में सरकार का सहयोग करने की बजाय कांग्रेसी आपस में उलझे हुए हैं। कुर्सी के लिए जंग लड़ रहे हैं। कोई दिल्ली को चिट्ठी लिख रहा है तो कोई पोल खोलने में लगा है।
केंद्र सरकार द्वारा चीन की 59 ऐप पर लगाए प्रतिबंध का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रतिबंध बरकरार रखने की मांग की है। प्रदेश में बिना पास अभी भी किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

हिमाचल में अब सौ प्रतिशत सवारियों के साथ दौड़ेंगी बसें, फिलहाल नही बढ़ेगा किराया

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब सौ प्रतिशत सवारियों के साथ सड़कों में बसें दौड़ेगी और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा। यह बात एचआरटीसी की रिव्यू मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कही। उन्होनें कहा कि पिछले दिनों पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है तथा इस बारे में निजी बस आपरेटरों की भी मांग रही है, लेकिन सरकार का अभी फिलहाल किराया बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होनें कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में बसें न चलने से एचआरटीसी को 170 करोड़ का नुकसान जो हुआ है उसकी भरपाई कैसे की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात

जयराम ठाकुर ने कहा कि कहा कि हालांकि सरकार ने 100 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने की अनुमति प्रदान की है लेकिन समुचित शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालकोंए परिचालकों और यात्रियों को सुरक्षा के मापदण्डों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। 
https://youtu.be/_Qyi73X0zJQ
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए राज्य में पायलट आधार पर ई.परिवहन व्यवस्था आरम्भ की जाएगी। इस परियोजना की सफलता के उपरान्त इसे पूरे राज्य में कार्यान्वित किया जाएगा। इस पहल के अन्तर्गत लोगों को परमिट के नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्रए सम्बन्धित गतिविधियों और प्री पेड टैक्सी प्रबन्धन आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे लोगों को सुगमता से परिवहन की सेवाओं का लाभ लेने में सहायता मिलेगी। सीएम ने देश व प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहर से आने वाले व्यक्ति का मानिटरिंग जरूरी है इसलिए पास सिस्टम को बरकरार रखा गया है।

वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात

0
वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात
वीरेंद्र कंवर ने कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा व उनके परिवार से की मुलाकात

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार सायं बौट जाकर कोरोना को मात देने वाली 90 वर्षीय वृद्धा से मुलाकात की तथा उनकी दीर्घ आयु की कामना की। कंवर ने कहा कि 90 वर्ष की आयु में भी महिला ने दृढ़ इच्छाशक्ति व अनुशासन का परिचय दिया है तथा इसी के चलते आज वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए थे लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिंतबर माह में रोहतांग टनल का उद्घाटन
प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है और कोरोना से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोरोना प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के प्रयास कर रही है। ग्रामीण विकास मंत्री स्वस्थ हुए परिवार के पड़ोसी राजेश से भी मिले तथा उनकी सराहना की और कहा कि कोरोना संक्रमित परिवार की मदद करके वह पूरे समाज के सामने मिसाल बने हैं।

Shoolini University

Latest article

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...

परिवहन सेवाओं का हो रहा आधुनिकीकरण, प्रदेश सरकार जनता को दे रही विश्वसनीय परिवहन...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्तायुक्त, समयबद्ध और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमाचल पथ परिवहन...

मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में   जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों ने राजभवन...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों   शिमला । राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में   जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों...