Home Blog Page 2202

पूर्व स्वास्थ्य निदेशक घूस मामले में विजिलेंस ने की चंडीगढ़ की फर्म के मालिक से घंटों पूछ्ताश

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ऐ के गुप्ता केऑडियो वायरल मामले में विजिलेंस ने मंगलवार को चंडीगढ़ की फर्म के मालिक से घण्टो पूछ्ताश की है। विजिलेंस ब्यूरो ने किट सप्लाई करने वाली चंडीगढ़ की फर्म बायोएड के मालिक जीएस कोहली से मंगलवार को लंबी पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस मुख्यालय में कई घंटे चली पूछताछ के दौरान कोहली से इस बात को लेकर कई सवाल पूछे गए कि उसके एजेंट पृथ्वी सिंह के पास 50 हजार कहां से आए जिन्हें उसने डॉ. गुप्ता को बतौर घूस का एडवांस दिया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: चार बच्चों और दो सगी बहनों सहित पांच जिलों से 13 नए मामले, कुल संक्रमित 955
इस दौरान कई सवालों का कोहली जवाब नहीं दे सका। ब्यूरो ने उसे अपने सभी बैंक खातों और उसके पिछले छह महीने के लेनदेन का पूरा ब्यौरा लाने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि 2 जुलाई को फिर से उससे पूछताछ की जाएगी। बता दें, मामले में पूर्व निदेशक डॉ. एके गुप्ता, पत्नी डॉ. मधुबाला गुप्ता और एजेंट पृथ्वी सिंह से हुई लंबी पूछताछ के बाद ब्यूरो को पचास हजार रुपये की घूस लेनदेन के सबूत मिल गए हैं। यह रकम एडवांस थी, जिसके बाद ही बाकी के पैसों का लेनदेन हुआ है।
बकौल विजिलेंस अधिकारी, पृथ्वी ने पचास हजार रुपये देने की बात भी स्वीकार की है। लेकिन, पैसा कहां से आया और कैसे दिया गया, इसके सबूत जुटाए जाने बाकी हैं। पृथ्वी ने जिस बायोएड फर्म के प्रतिनिधि के तौर पर घूस के लेनदेन को पूरा किया, घूस का वह पैसा कहां से आया था। सूत्रों के अनुसार फर्म के खातों से ही यह रकम निकाली गई थी। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि पचास हजार रुपये की घूस देने के बाद पृथ्वी ने पैसा तो फर्म से लिया लेकिन, उसे देने की बजाय मुफ्त में काम कराया।

मंढोल स्कूल की एनएसएस इकाई ने किया सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) के नेतृत्व में स्थानीय गांव के बाहर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया |

इस शौचालय को बनाने का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगो खासकर महिलाओ को खुले में शौच करने की दिक्कतों से बचना तथा खुले में शौच करने से होने वाली कई खतरनाक बीमारियों से बचाना था ।

शौचालय के बनाने से अब गांव में आने वाले कामगारों के परिवारों तथा मजदूरों को खुले में शौच जाने को मजबूर नहीं होना पड़ता । इसके बनने से पूरा गांव मल से मुक्त हो गया है और हैजा इत्यादि बीमारियों के फैलने का डॉ भी समाप्त हो गया है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंदर दत शर्मा ने एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा की इस जनकल्याण के कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा है कि इस शौचालय निर्माण से महिलाओ को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है और लोगो को खुले में शौच करने से निजात मिल गयी है ।

मंढोल स्कूल के स्वयं सेवियों ने श्रमदान से लगाए सड़क किनारे वृक्ष 

0
NSS LOGO
NSS LOGO

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने प्रभारी कुलदीप जस्टा ( प्रवक्ता इतिहास ) के नेतृत्व में पाठशाला से लेकर गोद लिए हुए गांव (बँटाढ़ी) तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के किनारे विलो प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया।

सड़क किनारे तथा पाठशाला परिसर में इन वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य छाया के अतिरिक्त भूमि कटाव को रोकना तथा वायू प्रदुषण को कम करना है विलो प्रजाति के वृक्ष जल स्तर बढ़ाने में भी काफी सहायक होते है । इस कारण भी इन वृक्षों का रोपण किया गया है । इस दौरान क्षेत्र के वन संरक्षक भी मौजूद थे |

पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छपाल ब्रागटा ने वृक्षारोपण के लिए एनएसएस स्वयं सेवियों तथा प्रभारी कुलदीप जस्टा का आभार प्रकट किया तथा कहा कि वृक्ष मनुष्य के मददगार होते है, तथा जीवन दायिनी ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है | वनो के कारण ही हम शुद्ध हवा ले पाते है ।

मंढोल में श्रमदान से पाठशाला परिसर में एनएसएस इकाई ने रोपे 150 फलदार पौधे 

0
NSS LOGO
NSS LOGO

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने पाठशाला परिसर में एनएसएस वाटिका बनाने के लिए श्रमदान किया |

प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) के मार्गदर्शन में स्वयं सेवियों ने पाठशाला परिसर के साथ ही सुन्दर वाटिका निर्मित की तथा उसमे 150 फलदार पौधों का रोपण किया |

इनमे सबसे ज्यादा 130 पौधे सेब के तथा 20 पौधे नाशपाती तथा प्लम के भी रोपे गए। यह वाटिका भविष्य में पाठशाला को आर्थिक रूप से समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी |

पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छुपाल ब्रागटा ने एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा तथा स्वयं सेवियों की प्रशंसा की तथा कहा कि यह वाटिका आने वाले समय में पाठशाला के आर्थिक विकास में मुख्य भूमिका निभाएगी |

लगातार तीसरे वर्ष पल्स पोलियो अभियान में हिस्सा लेकर पहुंचाया बच्चों को पीएचसी

0
NSS LOGO
NSS LOGO

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने लगातार तीसरे साल भी पल्स पोलियो अभियान में हिस्सा लेकर सराहनीय काम किया है। एनएसएस स्वयं सेवियों ने मंढोल व इसके साथ लगते अन्य गांवों कोट, जौड़त, मढ़ोट इत्यादि में लोगों के घर-घर जाकर लोगों को पोलियो के विषय के जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने प्रभारी कुलदीप जस्टा की।अगुवाई में गांव में रह रहे मजदूरों तथा कामगारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया।

गौरतलब है कि पाठशाला की एनएसएस इकाई वर्ष 2017 से लेकर पल्स पोलियो अभियान के तहत जुड़ी हुई है और लोगों को इस विषय में जागरूक करती रहती है। स्वयं सेवियों में 2017 में छह बच्चों को पल्स पोलियो वाले दिन स्वास्थ्य केंद्र मंढोल तक पहुंचाया। सन 2018 में 10 बच्चों को तथा सन 2019 में भी 15 बच्चों को पोलियो की खुराक पीने के लिए स्वास्थय केंद्र तक पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अक्षय ने इस जन कल्याण के कार्य के लिए स्वयं सेवियों की प्रशंसा की।।

Blog

0

Home

0

मंढोल की एनएसएस इकाई ने कैंसर अस्पताल में की मुफ्त भोजन की व्यवस्था 

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों तथा उनके तीमारदारों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की इसके साथ ही रोगियों को फल भी बांटे | पाठशाला एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) ने यह व्यवस्था की ।

गौरतलब है कि जस्टा जन सेवा के कार्यो में सदैव अग्रिम पंक्ति में रहते है | तथा सदैव लोगो खासकर मजबूर एवं रोगियों तथा गरीबो की सहायता करने के लिए तत्पर रहते है। कैंसर अस्पताल शिमला में मुफ्त लंगर व्यवस्था करने वाले सर्वजीत सिंह (बॉबी) ने कुलदीप जस्टा की जनकल्याण कार्यों के लिए सराहना की | उन्होंने कहा कि यह जज्बा जिस किसी व्यक्ति में होता है ।

Shoolini University

Latest article

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...

परिवहन सेवाओं का हो रहा आधुनिकीकरण, प्रदेश सरकार जनता को दे रही विश्वसनीय परिवहन...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्तायुक्त, समयबद्ध और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमाचल पथ परिवहन...

मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में   जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों ने राजभवन...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों   शिमला । राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में   जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों...