Home Blog Page 6

हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली (रजि) द्वारा अप्रैल माह के दौरान काँगड़ा , हमीरपुर , कुल्लू और मण्डी में आँखों के मुफ्त कैंप आयोजित किये जायेंगे ।

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमलाहिमाचल मित्र मंडल के संस्थापक श्री किशोरी लाल शर्मा ने बताया की यह कैंप  भानु चैरिटेबल ट्रस्ट बगला, मंडी के सहयोग से इन ज़िलों के दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे जहां  आँखों के डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं और स्थानीय लोग ज्यादा  उम्र या पैसे की तंगी की बजह से शहरी क्षेत्रों में महंगे इलाज करबाने में असफल हैं ‌ उन्होंने बताया की मैडिकल  पैरा मेडिकल की  टीम की ब्यबस्था  भानु चैरिटेबल ट्रस्ट बगला,  द्वारा की जाएगी जबकि सभी लॉजिस्टिक की ब्यबस्था हिमाचल मित्र मंडल द्वारा की जाएगी ।
उन्होंने बताया की   संस्था द्वारा दुर्गम क्षेत्रों  में आँखों के कैंप आयोजित करके मरीजों की पहचान की जाएगी और इन मरीजों को बसों के माध्यम से हॉस्पिटल  पहुंचाया जायेगा जहां उन्हें   एडमिट करके मुफ्त ऑपरेशन किये जायेंगे   और बापिस उनके  गांव  में  पहुंचाया जायेगा  । उन्होंने बताया की मरीजों के ट्रांसपोर्ट , दवाइयों और बाकि सभी  ब्यबस्था संस्था द्वारा मुफ्त प्रदान की जाएगी और गरीब मरीजों को चश्मे भी मुफ्त दिए जायेंगे ।
   हिमाचल सदन धर्मशाला, बी ब्लॉक करमपुरा, दिल्ली में हिमाचल मित्र मंडल की आम वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट एवं मंडल की वार्षिक लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जो ध्वनि मत से पारित हुई एवं वार्षिक आम बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए गए ।
  
हिमाचल मित्र मंडल परिवार से सेवानिवृत होने वाले सदस्य निरीक्षक रमेश कुमार वालिया जी एवं संग्राम सिंह पठानिया जी की सेवानिवृति पर एक भव्य सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया और एक यादगार विदाई दी गई, तदोपरांत समस्त सदस्यों एवं मेहमानों के लिए एक स्वादिष्ट  पहाड़ी  भोज का भी प्रबंध मंडल द्वारा किया गया।

विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वरिष्ठ पत्रकार संजय ठाकुर की पुस्तक का किया विमोचन।

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में वरिष्ठ पत्रकार संजय ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक शब्दपहरीका विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर पठानियां ने कहा कि संजय ठाकुर एक वरिष्ठ पत्रकार है तथा लेखन कला में इनको महारत हासिल है।पठानियां ने कहा यह संजय ठाकुर द्वारा लिखित चौथी पुस्तक हैं जिसका आज विमोचन किया गया है। संजय ठाकुर ने इस पुस्तक मे देश दुनिया और सामाजिक जीवन को गहरे रूप से प्रभावित करने वाले विभिन्न विषयों का संकलन किया है जो भविष्य में आम जन में जागरूकता लाने वाले में सहायक होगें।

 

                  इस पुस्तक के माध्यम से लेखक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती बेरोजगारी,गरीबी, शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा तथा सामाजिक व आर्थिक उन्नति से जुड़ी कई चुनौतियों को उजगार किया गया है जिन पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने की आवश्यकता है। पुस्तक में इस बात पर बल दिया गया है कि वर्तमान में एक ऐसा राजनितिक वातावरण स्थापित किये जाने की आवश्यकता है जिसमें सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के साथसाथ लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों का विश्वास कायम रखा जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्या में की शिरकत

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानीया ने शिमला विंटर कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवाल तीन सालों से आयोजित किया जा रहा है।  दुनिया के हर कोने में शिमला विंटर कार्निवाल को देखने आ रहे हैं। इस वजह से टूरिस्ट का आकर्षण हिमाचल के प्रति और बढ़ना शुरू हुआ है। नव वर्ष के अवसर पर टूरिस्ट सीजन पीक पर होता है। ऐसे में अधिक से अधिक टूरिस्ट सीजन को कैसे बढ़ाया जाए उस कड़ी में इस तरह के उत्सव बड़ी भूमिका निभाते है। इस दौरान हमारे लोक कलाकारों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया जाता है।

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को समृद्ध राज्य बनने की दिशा में बढ़ रही है।
उन्होंने सभी लोगों को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी।
इस दौरान महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और उपाध्यक्ष एचपीएसआईडिसी अनुराग शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सीईओ इंटरेक्शन: निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक संवाद

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 के एक प्रमुख आकर्षण के रूप में, उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 4 जनवरी 2026 को होटल पीटरहॉफ, शिमला में “सीईओ इंटरेक्शन निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक नेतृत्व संवाद” का आयोजन किया जा रहा है।
उद्योग मंत्री  हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यह उच्चस्तरीय संवाद माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। यह विशेष, बंद-द्वार (क्लोज्ड-डोर) नेतृत्व संवाद प्राथमिक एवं उभरते क्षेत्रों—फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन मोबिलिटी, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, डेटा सेंटर्स तथा रक्षा क्षेत्र—से जुड़े देश-विदेश के प्रतिष्ठित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), प्रबंध निदेशकों, प्रवर्तकों एवं उद्योगपतियों को एक मंच पर लाएगा।

 

यह संवाद एक सुव्यवस्थित बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) मंच के रूप में परिकल्पित है, जिसका उद्देश्य निवेश अवसरों, नीति-सुविधाओं, नियामक सुधारों तथा राज्य में दीर्घकालिक औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर सार्थक और स्पष्ट विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना है।
श्री आर. डी. नज़ीम , अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की सहयोगात्मक शासन व्यवस्था, निवेशक-केंद्रित नीति निर्माण तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, साथ ही हिमाचल प्रदेश को भविष्य-सक्षम, सतत एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संवाद के माध्यम से राज्य के विकसित होते औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, आधारभूत संरचना की तत्परता एवं क्षेत्र-विशेष की ताकतों को प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

उद्योगपतियों और सरकार के बीच प्रत्यक्ष एवं सार्थक संवाद को सक्षम किया जाएगा। निवेशकों की अपेक्षाओं एवं दृष्टिकोण को समझा जाएगा; तथा विशेष रूप से एमएसएमई से जुड़े विनिर्माण क्षेत्रों में एंकर निवेश, औद्योगिक क्लस्टर्स और वैल्यू-चेन एकीकरण के अवसरों का अन्वेषण किया जाएगा।
यह संवाद बड़े उद्योगों और स्थानीय एमएसएमई के बीच सहयोग को भी बढ़ावा देगा, जिससे समावेशी एवं सतत औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी उद्योग नेताओं की भागीदारी, उद्योग विभाग द्वारा नीति संबोधन एवं दृष्टि प्रस्तुति, क्षेत्र-विशेष गोलमेज चर्चाएँ, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की वन टू वन बैठकें तथा समझौता ज्ञापनों (MoCs/MoUs) एवं निवेश आशय घोषणाओं का मंच शामिल है।

 

डॉ. यूनुस ,निदेशक उद्योग ने कहा कि यह सीईओ इंटरेक्शन हिमाचल प्रदेश में निवेशकों का विश्वास सुदृढ़ करने, नए निवेश प्रस्तावों एवं विस्तार योजनाओं की पहचान, औद्योगिक एवं एमएसएमई नीतियों के और परिष्कार हेतु मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने तथा सतत, प्रौद्योगिकी-आधारित एवं रोजगारोन्मुख औद्योगिक विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।

 

सीईओ इंटरेक्शन हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 का एक आधार स्तंभ कार्यक्रम होगा, जो निवेश सुविधा, सहयोगात्मक शासन और एमएसएमई-आधारित आर्थिक परिवर्तन के प्रति राज्य की दृढ़ प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

मरीजों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः मुख्यमंत्री

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने यहां स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईजीएमसी में हुई घटना की पुनः जांच के लिए एक नई समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, लेकिन मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता को बनाए रखने के लिए चिकित्सकों के लिए अनिवार्य ह्यूमन बिहेवियर और मैन-मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने का निर्देश दिए।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सकों द्वारा मरीजों के साथ किए जाने वाले अच्छे व्यवहार के आधार पर उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) में अंक शामिल करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज या तीमारदार चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करता है तो चिकित्सकों को इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देनी चाहिए।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर रही है ताकि स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी मानसिक दबाव के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अब तक सैकड़ों पद भरे जा चुके हैं और भविष्य में और भर्तियां भी की जाएंगी।

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षित चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन देने पर भी विचार कर रही है ताकि सार्वजनिक चिकित्सा क्षेत्र में अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों को आकर्षित किया जा सके।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, स्वास्थ्य सचिव संदीप कदम, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश शर्मा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. गोपाल बेरी, विशेष सचिव डॉ. अश्वनी शर्मा एवं जितेंद्र सांजटा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रतिभाएं क्षेत्र और संसाधनों की मोहताज नहीं होती : जयराम ठाकुर

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

देहरा/कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष  जयराम ठाकुर ने देहरा स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल सुनेहत के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को उल्लास और ऊर्जा से भर दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास, अनुशासन तथा बौद्धिक क्षमता सभी के सामने रखी।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों में ही देश और प्रदेश का भविष्य निहित है। आज जो प्रतिभाएं मंच पर दिखाई दे रही हैं, वही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी शहर या सुविधा की मोहताज नहीं होती, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलना चाहिए। आज का बच्चों का कार्यक्रम मंत्रमुग्ध करने वाला था। अपने प्रेरक संबोधन के दौरान उन्होंने बच्चों को जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायी कहानियां सुनाईं और मेहनत, अनुशासन, संस्कार और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करें, क्योंकि कठिनाइयों से संघर्ष करके ही सफलता प्राप्त होती है।

 

नेता प्रतिपक्ष ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जयराम ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 

 

इस अवसर पर देहरा के पूर्व जसवां परगपुर के विधायक बिक्रम सिंह, देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह, प्रबंध निदेशक प्रवीण राजपूत प्राचार्य गुंजन परमार, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजीव शर्मा व विश्व चक्षु, मंडल अध्यक्ष अविनाश धीमान समेत विद्यालय परिवार,अभिभावकगण एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



अटल स्मृति वर्ष” एवं देहरा विधानसभा संयुक्त मोर्चा बैठक में शामिल हुए जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने देहरा में अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल देश के श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण, लोकतांत्रिक मूल्यों में उनकी आस्था और सुशासन की सोच आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक हैं। हिमाचल के लिए तो उनका व्यक्तित्व और उनका कार्यकाल दोनों किसी वरदान से काम नहीं है। अटल जी ने हिमाचल प्रदेश को न सिर्फ अपना दूसरा घर कहा बल्कि उसे माना भी। उनकी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने हिमाचल प्रदेश की तकदीर बदल दी। अटल टनल ने हिमाचल प्रदेश की पहचान बदल दी।

श्रद्धांजलि सभा के बाद नेता प्रतिपक्ष ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम की परिचय बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत देहरा विधानसभा की संयुक्त मोर्चा परिचय बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जनसेवा से जुड़े विषयों पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही जनआकांक्षाओं को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का माध्यम बनता है।जयराम ठाकुर ने पार्टी में नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा, समर्पण और कर्मठता के साथ पार्टी और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर जसवां प्रागपुर से विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर, देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री  ने साहिबजादों के बलिदान को दी राष्ट्रीय पहचान, 26 दिसंबर को घोषित किया ‘वीर बाल दिवस’ : डॉ. राजीव बिंदल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

सोलन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टांग उपरली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन करने का दिन है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की ऐतिहासिक घोषणा कर साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई।
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से देश की नई पीढ़ी को भारतीय इतिहास के उस स्वर्णिम अध्याय से जोड़ने का कार्य हुआ है, जिसे लंबे समय तक उपेक्षित रखा गया। यह निर्णय केवल एक दिवस की घोषणा नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, धर्म और बलिदान परंपरा को सम्मान देने का संकल्प है।
उन्होंने साहिबजादों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 1705 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वज़ीर खान ने साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) को इस्लाम धर्म स्वीकार न करने पर जीवित दीवार में चुनवा दिया। इतनी अल्प आयु में धर्म और सत्य के लिए दिया गया यह बलिदान मानव इतिहास में अद्वितीय है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के साहस, अटूट विश्वास, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज अपने गौरवशाली इतिहास और वीरों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजीव बिंदल को फेनी केसरी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रत्नपाल सिंह, बिहारी लाल शर्मा, के.एल. ठाकुर, लखविंदर राणा, बलबीर ठाकुर, आशुतोष वैध, धनो राम काला, सरवन चंदेल, जोगिन्दर जिन्दू, लाल चंद, नसीब सिंह, गुरमीत सिंह, कृष्ण संगर सहित अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोटला बड़ोग पुनर्वास केंद्र के लिए जारी किए 20 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

बिलासपुर । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन के तहत बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणु मैदान तक आयोजित एंटी चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का नेतृत्व किया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसमें भारी संख्या में विद्यार्थी, जन प्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। पूरा बिलासपुर शहर चिट्टा विरोधी नारों से गूंज उठा।

 

 

मुख्यमंत्री ने वॉकथॉन आरम्भ होने से पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में उपस्थित लोगों को चिट्टे और मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूकता शपथ भी दिलाई।
लुहणु मैदान में उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए श्री सुक्खू ने समाज के प्रत्येक वर्ग से चिट्टे के खिलाफ जन-आन्दोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की चिट्टे के खिलाफ लड़ाई इसलिए है क्योंकि यह हमारे बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि समाज में बदलाव हमेशा युवाओं ने ही लाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार भी युवा ही हमारे साथ मिलकर हिमाचल को चिट्टे से मुक्त करेंगे।

 

सुक्खू ने कहा कि चिट्टा कोई साधारण नशा नहीं है, बल्कि यह ऐसा जहर है, जो बच्चों की मुस्कान छीन लेता है और युवाओं के सपनों को जला देता है तथा परिवारों तथा समाज को तबाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ 15 नवंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से चिट्टे के खिलाफ जन-आंदोलन की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में एंटी चिट्टा  वालंटियर योजना आरम्भ करने जा रही है। इस योजना के तहत कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, युवा क्लबों और समाज के जागरूक युवाओं को एंटी-चिट्टा वॉलंटियर के रूप में जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें इस लड़ाई के खिलाफ योद्धा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि चिट्टा  तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और नशे के शिकार व्यक्तियों के लिए पुनर्वास पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के कोटला बड़ोग में बन रहे पुनर्वास केंद्र के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कार्रवाई सिर्फ भाषणों, नारों और वॉकथॉन तक सीमित नहीं है बल्कि ठोस इरादों और परिणामों के साथ इसे धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 से 19 नवंबर को राज्यव्यापी नाका अभियान में 208 विशेष नाके, 27,982 वाहनों की गहन जांच, कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज तथा 33 गिरफ्तारियां की गईं।  उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को पूरे प्रदेश में समकालिक तलाशी और छापेमारी, 124 स्थानों पर कार्रवाई, 9 एनडीपीएस मामले और 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को शैक्षणिक संस्थानों के आसपास की दुकानों पर विशेष अभियान, 41 संस्थान, 598 दुकानें, 12 मामले दर्ज और 385 चालान किए गए।

 

 

सुक्खू ने कहा कि पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट का उपयोग उन व्यक्तियों को रोकने के लिए किया जा रहा है जो लगातार चिट्टे तस्करी या अवैध ड्रग नेटवर्क से जुड़े रहते हैं, ताकि वे भविष्य में इस अवैध गतिविधि को जारी न रख सकें और समाज को नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि 6 और 19 दिसंबर को पीआईटी और एनडीपीएस के तहत 19 कुख्यात चिट्टा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनको हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि पीआईटी और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभी तक 66 आपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिसंबर को पुलिस और औषधि विभाग ने पूरे प्रदेश में 33 बंद, निलंबित और लाइसेंसधारी दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया। इसमें 4 इकाइयों में अनियमितताएं पाई गईं और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य नकली, बिना लाइसेंस वाली और मनो-संवेदी दवाओं के अवैध निर्माण और वितरण को रोकना है। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को निर्जन और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों पर राज्य-स्तरीय सर्च ऑपरेशन, 301 युवाओं की जांच और काउंसलिंग की गई।

 

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को चिट्टे से प्रभावित 234 पंचायतों में समकालिक बैठकों का आयोजन किया गया, जिनमें नशा तस्करी से संबंधित स्थानीय सूचनाओं की समीक्षा, समुदाय आधारित जागरूकता अभियानों की रूपरेखा तथा आगामी रोकथाम एवं प्रवर्तन रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन बैठकों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर नशामुक्ति प्रयासों को सुदृढ़ करना और समुदायों को अभियान का सक्रिय भागीदार बनाना था। उन्होंने कहा कि 19 व 20 दिसंबर को चिन्हित मेडिकल दुकानों पर कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाएं और 24 लाख रूपये नकद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा सरकारी भूमि पर या चिट्टे के धंधे से कमायी गई चिट्टा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। इस तरह के अतिक्रमण एवं अवैध भवन निर्माण के कुल 72 मामलों में से 14 में कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है, शेष मामलों में राजस्व विभाग स्तर पर आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।

 

नगर नियोजन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलक राज तथा बंबर ठाकुर, नशा निवारण बोर्ड के सह संयोजक संजय भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, उपायुक्त राहुल कुमार,  पुलिस अधीक्षक संदीप धवल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, परंपराओं एवं मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना-कमला ठाकुर

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । रझाना में वीरवार को हिंदू सनातन सम्मेलन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, परंपराओं एवं मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना तथा समाज में सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर 660 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, वह विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया गया, खेलों में महिलाओं व पुरुषों के लिए मुख्य आकर्षण रस्साकशी, मटका फोड़ प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्ग के लिए, बच्चों के लिए चम्मच रेस इत्यादि करवाए गए कार्यक्रम का शुभारंभ जागरूकता रैली के साथ रझाणा ग्राम से खलिनी चौक होते हुए वापिस रझाणा मैदान में समाप्त किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता पवन थे उन्होंने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन में सनातन संस्कृति के महत्व, उसकी वैज्ञानिकता तथा वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति केवल पूजा-पद्धति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक समग्र व्यवस्था है, जो मानवता, प्रकृति और समाज के बीच संतुलन स्थापित करती है।

 

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मान अश्विनी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में सनातन मूल्यों को आत्मसात करना समय की आवश्यकता है, ताकि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहे और समाज में सकारात्मक दिशा में योगदान दे सके।

सम्मेलन की अध्यक्षता  कमला ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में ऐसे आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, बुद्धिजीवी, युवा वर्ग एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन का समापन राष्ट्र, समाज एवं संस्कृति के संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ।

चिट्टे के खिलाफ सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता : शिक्षा मंत्री

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने गृह क्षेत्र जुब्बल में रहे, जहाँ उन्होंने श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सर्वप्रथम जुब्बल के ऐतिहासिक खेल स्टेडियम में आयोजित एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन में हिस्सा लिया तथा स्कूलों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों की टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नशा-मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत जुब्बल प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1200 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य समाज में चिट्टे जैसे घातक नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी का नशे की गिरफ्त में आना गंभीर चिंता का विषय है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा-मुक्ति का संकल्प भी दिलाया।

प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जुब्बल के कार्यालय भवन का लोकार्पण
शिक्षा मंत्री ने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, जुब्बल के नवीनीकृत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 27 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवीन भवन से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य सुविधा प्राप्त होगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

“उड़ान महासंगम-2” कार्यक्रम में की शिरकत

 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरस्वती नगर में एनएसयूआई की महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित “उड़ान महासंगम-2” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

 

अपने संबोधन में उन्होंने एनएसयूआई को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय पूरे विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहाँ जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय ने न केवल शैक्षणिक, बल्कि अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट पहचान बनाई है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर प्रदेश और देश की सेवा की है।

Collective efforts needed against Chitta: Education Minister
Collective efforts needed against Chitta: Education Minister

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। पिछले तीन वर्षों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद भरे गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षा स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और केंद्र सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों में हिमाचल प्रदेश को अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि सरस्वती नगर महाविद्यालय में बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है तथा औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे जुब्बल ही नहीं, बल्कि पूरे शिमला जिला के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बीबीए ब्लॉक और इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु टेंडर शीघ्र आमंत्रित किए जाएंगे।

निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा
शिक्षा मंत्री ने 35 लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती नगर के भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ एक करोड़ रुपये से निर्माणाधीन महाविद्यालय मैदान के समतलीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथ्टा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक काल्टा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोटखाई अतुल चौहान, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष नितिन देष्टा, एनएसयूआई सावड़ा अध्यक्ष सारंग शर्मा, एनएसयूआई सावड़ा (कन्या) अध्यक्ष ऋतिक शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मेहता, उपमंडलाधिकारी जुब्बल, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता, पंचायती राज प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Shoolini University

Latest article

कंपनी के साथ मिलीभगत रखने वाले अधिकारी तत्काल इस्तीफा दें-संदीप कुमार

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों  दाडलाघाट/ शिमला । अंबुजा–अदानी सीमेंट कंपनी की अनियंत्रित, अवैज्ञानिक एवं जानलेवा ब्लास्टिंग के विरोध में सीमेंट उद्योग व माइनिंग प्रभावित मंच ...

एचआरटीसी बेड़े में शामिल 297 इलेक्ट्रिक बसें, सोलन-शिमला मार्ग पर होगा ट्रायल’

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  ऊना,। प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को ई-मोबिलिटी की दिशा में सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी...

धार्मिक तीर्थ से साहसिक गंतव्य बनता तत्तापानी

   शिमला । सतलुज नदी के किनारे बसा हिमाचल प्रदेश का तत्त्तापानी लंबे समय से एक आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में जाना जाता है।...