Home Blog Page 6

हिमाचल में संवैधानिक संकट, सरकार और चुनाव आयोग में टकरार : विधायक दल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भाजपा प्रदेश विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने बताया कि सर्किट हाउस में प्रदेश भाजपा की विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें पार्टी के प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

उसमें कहा कि विधायक दल की बैठक में सबसे पहले बिहार में विधानसभा के चुनाव में एनडीए को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है उस पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में हमारे शीर्ष नेतृत्व है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार राज्य के सभी नेताओं को बधाई दी गई और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है।

 

 

रणधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से धर्मशाला में शुरू हो रहा है। उसमें प्रदेश सरकार को अलग-अलग विषयों पर घेरने की योजना बनी है। अलग-अलग नियमों के तहत उन पर चर्चा लाई जाएगी। चाहे वो आपदा की बात है, इस साल बरसात में प्राकृतिक आपदा आई थी और उसके कारण हुए नुकसान की अभी तक भरपाई नहीं हुई। प्रभावितों को अभी तक राहत नहीं मिली तो उसको लेकर सरकार को हम पूर्ण रूप से घेरेंगे।

 

 

शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिस तरह से सरकार टालने का प्रयास कर रही है और चुनाव आयोग के साथ एक टकराव की स्थिति बन गई है। एक संवैधानिक संकट सा हिमाचल प्रदेश में पैदा हो गया है। इस मुद्दे को भी प्रमुखता के आधार पर विधानसभा सत्र के अंदर उठाया जाएगा, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और शिक्षा और स्वास्थ्य के गिरते स्तर को लेकर भी अलग-अलग नियमों के तहत विधानसभा के अंदर चर्चा उठाई जाएगी और इसके साथ-साथ हम विधानसभा के बाहर धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में 4 दिसंबर को एक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन इस सरकार के खिलाफ कर रहे हैं।

 

 

हमारा मानना है कि हिमाचल प्रदेश की यह सुक्खू सरकार जन विरोधी है, सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया है। वहीं कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में भी संलिप्त है और इस सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी है।

शिमला ने राष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव “रंगरेज़- 2025” में स्टेज-प्ले श्रेणी में हासिल किया द्वितीय स्थान

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 

शिमला । पंजाब के राजपुरा स्थित चितकारा विश्वविद्यालय में 15–16 नवंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव “रंगरेज़ 2025” में देशभर के 32 संस्थानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बहुरंगी आयोजन में राजीव गांधी महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला की नाट्य टीम ने अपने सशक्त प्रदर्शन के बल पर स्टेज-प्ले प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

इस वर्ष महाविद्यालय की नाटक टीम के नाटक का नाम “चिटृा” था, जिसके माध्यम से युवाओं में फैल रहे सिंथेटिक-ड्रग दुरुपयोग के गंभीर मुद्दे को उजागर किया गया। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय की टीम ने प्रभावशाली अभिनय और संवेदनशील प्रस्तुति से दर्शकों एवं निर्णायकों पर विशेष प्रभाव छोड़ा।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल चौहान ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सदा तत्पर रहते हैं |उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक ,बौद्धिक तथा नैतिक विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं|
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा पीढ़ी तक एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश पहुँचाने में भी सार्थक भूमिका निभाई है।|

नाटक का निर्देशन प्रतिष्ठित रंगमंच निर्देशक केदार ठाकुर द्वारा किया गया। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। महाविद्यालय की नाट्य टीम की समन्वयक डॉ. स्नेह ने टीम के निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सामाजिक विषय पर उनकी संवेदनशील समझ की सराहना की।

विश्व शौचालय दिवस पर टूटू स्कूल में SJNPL–SUEZ का जागरूकता सेमिनार 

0
सेमिनार में भाग लेते बच्चे
सेमिनार में भाग लेते बच्चे
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू में SJNPL और SUEZ की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को स्वच्छता, साफ पानी के महत्व और जल संरक्षण की जरूरत के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में SUEZ के PRO राहुल शर्मा ने बच्चों से बातचीत की और कहा कि साफ-सफाई की आदतें घर और समाज दोनों के लिए जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे घर जाकर अपने अभिभावकों को भी इस बारे में जागरूक करें।
फेस-3 का काम टूटू से शुरू—बालूगंज, कच्चीघाटी और समरहिल भी शामिल
कार्यक्रम के दौरान टीम ने बताया कि SJNPL और SUEZ जल्द ही फेस-3 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के काम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें टूटू के साथ बालूगंज, कच्चीघाटी और समरहिल क्षेत्र शामिल रहेंगे। काम करीब तीन से चार महीने तक जारी रहेगा।
टीम ने कहा कि काम के दौरान सड़क कटाई, अस्थायी बाधाएं और पानी की सप्लाई में थोड़ी-बहुत रुकावटें आ सकती हैं। लेकिन हर समस्या का समाधान SJPNL द्वारा समय पर किया जाएगा। किसी भी असुविधा को टीम मौके पर ही संभालेगी।

कस्टमर केयर नंबर—87671 98000 के बारे में भी दी बच्चों को जानकारी

इस दौरान पानी से संबंधित शिकायतों और जानकारी के लिए SJPNL का कस्टमर केयर नंबर 87671 98000 भी छात्रों को बताया गया।
टीम ने कहा कि प्रोजेक्ट के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत या जानकारी के लिए नागरिक इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

टीम ने दी परियोजना और हाइजीन पर विस्तृत जानकारी

SUEZ की टीम से प्रदीप कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को साफ पानी के उपयोग, हाइजीन के तरीकों और फेस-3 प्रोजेक्ट के काम को लेकर जानकारी साझा की।

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल की प्राचार्या डॉ. रशिमा ने SJNPL और SUEZ टीम का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के माध्यम से पूरे समुदाय में जागरूकता बढ़ाने का अच्छा माध्यम हैं।

दिल्ली हाट में जाइका ने उतारे स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी उत्पाद

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला ।  देश की राजधानी दिल्ली हाट परिसर में 15 दिनों तक चलते वाले हिमोत्सव में जाइका वानिकी परियोजना ने स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी उत्पाद उतार दिए हैं। रविवार यानी 16 नवंबर को हिमोत्सव का आगाज हुआ तो प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने जाइका वानिकी परियोजना के स्टाल का उदघाटन किया। उन्होंने परियोजना द्वारा लगाए गए सभी स्टाल का मुआयना कर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना की। बता दें कि हिमोत्सव हिमाचल की पपरंपरा, कला, खानपान, परिधान समेत अन्य उत्पादों को दिल्लीवासियों के साथ-साथ अन्य राज्यों और देश- विदेशों से सैर करने आए पर्यटकों के समक्ष पेश करने का बेहतर अवसर है। इसके मद्येनजर जाइका वानिकी परियोजना ने 12 स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए 5 स्टाल लगाए हैं। जिसमें हिमाचली परिधान, रसायन मुक्त उत्पाद शामिल हैं। इस बात की जानकारी जाइका वानिकी परियोजना के प्रोग्राम मैनेजर मार्केटिंग एवं रूरल फादनांसिंग विनोद शर्मा ने दी।

 

 

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली हाट परिसर पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए बेहतर मौका मिल रहा है और नई पहचान भी मिलेगी। इस अवसर पर पीएमयू शिमला से एसएमएस रचना चंदेल, एसएमएस ठियोग डा. अभय महाजन, एसएमएस पालमपुर कृतिका शर्मा, एसएमएस रोहडू पारस झगटा, एफटीयू मनाली शुभम, विकेश, एफटीयू ठियोग लाकेंद्र, एफटीयू पालमपुर अनु सूद समेत परियोजना के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

झडग पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन का रोहित ठाकुर ने किया लोकार्पण

0


आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 जुब्बल । ग्राम पंचायत झड़ग में 35 लाख रूपये से निर्मित पंचायत भवन का एवं 18 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होने ग्राम पंचायत झड़ग के निवासियों को बधाईया दी और बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और मजबूत बनने के उद्देश्य से विभिन्न भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज झड़ग में इन दोनों भवनों को जनता को समर्पित किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत भवन के निर्माण से जहां एक ओर पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी वहीं दूसरी ओर सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक कार्यों के निर्वाहन में सुविधा होगी। इसके साथ ही रोहित ठाकुर ने झड़ग में 1 करोड़ 87 लाख की लागत से निर्माणधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया।

रोहित ठाकुर ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किये गए थे जिनमे से झड़ग का स्वास्थ्य केंद्र एक है। उन्होंने निर्माण से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कामगारों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द इस भवन का निर्माण पूरा किया जाये जिससे कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं घर पर ही उपलब्ध हो सकें।

*lझड़ग में होने वाली शांत महायज्ञ को लेकर की बैठक



रोहित ठाकुर ने झड़ग में आगामी 4,5,6 दिसंबर माह में होने वाले शांत महायज्ञ को लेकर अधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। इस विषय पर जानकारी देते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि यह शांत महायज्ञ देवता नागेश्वर के सम्मान में 54 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि देवता नागेश्वर बुशहर क्षेत्र के एक मुख्य देवता है जिनकी पूजा अर्चना 5 पंचायतों के ग्रामीण  करते हैं। इस महायज्ञ में लगभग हज़ारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना हैं। देवता कमेटी के सदस्यों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस समारोह में बुशहर क्षेत्र के लगभग 20 देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है। इन परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और मजबूत किया जाए। रोहित ठाकुर ने पुलिस, मेडिकल, विद्युत, जल शक्ति, लोकनिर्माण, अग्निशमन एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित और मजबूत हो जिससे कि महायज्ञ में भाग लेने वाले लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने पार्किंग, जल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति पर विशेष बल देते हुए बताया कि इन विभागों से जुड़े अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियों को मुक़्क़मल कर ले जिससे कि आखिरी समय में कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों का आह्वान करते हुए बताया कि वे भी अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करें जिससे कि शांत महायज्ञ सफलता पूर्वक और सुरक्षित संपन्न हो ।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत झड़ग के प्रधान अशोक सारटा, बी डी सी सदस्य मनोज ग्राम पंचायत काईना के प्रधान रुपिन्दर ढालटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई दीपक कालटा नाइब तहसीलदार जुब्बल, बी डी ओ जुब्बल सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमीरपुर और ऊना में पंजाब नेशनल बैंक का मेगा रिटेल आउटरीच प्रोग्राम

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ने हमीरपुर और ऊना में कुल 20 स्थानों पर मेगा रिटेल आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज आनंद और सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र लाल ने किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और बैंक की योजनाओं व लाभकारी ब्याज दरों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाना, वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना, तथा बैंक और जनता के बीच मजबूत विश्वास और स्थायी संबंध स्थापित करना है।

इस दौरान हमीरपुर के अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने कहा कि जिले में वित्तीय जागरुकता बढ़ाने के लिए ऐसे अभियानों की आवश्यकता है और बैंक इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस कार्यक्रम के दौरान बैंक कर्मचारियों ने विभिन्न काउंटरों पर होम लोन, कार लोन, एजूकेशन लोन, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और अन्य खुदरा उत्पादों की जानकारी प्रदान की और साथ ही, आम जनता को बैंक की प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और त्वरित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि आउटरीच कार्यक्रम काफी सफल रहे और दोपहर तक कुल 151 लीड्स प्राप्त हुईं, जिससे लगभग 17 करोड़ रुपये का व्यवसाय उत्पन्न हुआ।

नेहरू जयंती: शिमला में कांग्रेस नेताओं ने किया पुष्प अर्पित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर नेहरू जी के स्वतंत्रता संग्राम और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान को याद किया गया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि नेहरू जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करते हुए देश में पार्टी की नींव रखी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस विचारधारा के प्रचार प्रसार में आगे आएं और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा में पीछे न हटें।

इस दौरान जैनब चंदेल ने बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्रेम और उनके द्वारा बाल दिवस के रूप में 14 नवंबर को मनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेहरू जी के दिखाए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनीत गौतम, आनंद कौशल, नरेंद्र कंवर, एस के सेहगल, राजेश शर्मा, पूर्ण चंद, चेतराम, प्रभा वर्मा, पुष्पा शोभटा, उमा शर्मा, कृष्णा जरयाल, एनएसयूआई के अभिनंदन ठाकुर टोनी, रणदीप ठाकुर, कुणाल चौहान सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जुब्बल में 10 करोड़ के शहरी आजीविका केंद्र का उद्घाटन, तकनीकी शिक्षा को मिलेगी मजबूती

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल में लगभग 10 करोड़ रुपए लागत से निर्मित शहरी आजीविका केंद्र के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने विद्यार्थियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं, धर्माणी ने बताया कि यह भवन विशेष प्री-इंजीनियरिंग तकनीक से बनाया गया है, जो भूकंप जैसी आपदाओं में सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम स्टील का उपयोग हुआ है, जिससे पर्यावरणीय नुकसान कम होता है और निर्माण लागत भी किफायती रहती है। भवन का निर्माण 18 महीने की समय सीमा में पूरा किया गया।

इस दौरान उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 2021 में 21वें स्थान से बढ़कर 2025 में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सशक्त बनने और विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक के इस्तेमाल के महत्व पर भी जोर दिया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल और कोटखाई में तीन आईटीआई और एक इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं, जहां प्रदेश और अन्य हिस्सों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने आईटीआई गुम्मा और जुब्बल में नए कोर्सेस जैसे इलेक्ट्रिकल वाहन, बीटेक सिविल इंजीनियर, सोलर टेक्निशियन, COPA आदि की जानकारी भी साझा की गई।

इसके अतिरिक्त, जुब्बल में खेल छात्रावास का नवनिर्मित भवन तैयार हो गया है, जहां वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन के प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में तकनीकी और खेल शिक्षा के विस्तार के लिए कई और परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें 17 करोड़ रुपए लागत का शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, स्थानीय पंचायत प्रधान ललिता औकटा, उप-प्रधान विनोद मोकटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुराग ठाकुर ने बद्दी में 63वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

बद्दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बद्दी के बरोटीवाला क्षेत्र के गांव कुड़ावाला में 63वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर और हिमाचल प्रदेश राज्य वॉलीबॉल संघ के महासचिव मदन राणा भी उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग की 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को हौसला देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खेलों को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य में कोचों की भारी कमी पर चिंता जताई और प्रदेश सरकार से 250–300 कोच नियुक्त करने की अपील की गयी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने देशभर में खेलों के लिए बड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण किया और खेलो इंडिया अकादमी व सेंटर स्थापित किए। इसके तहत देशभर में 1100 सेंटर खोले गए। अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को ‘स्टेट गेम्स’ आयोजित करने का सुझाव भी दिया, ताकि प्रदेश में खेलों का व्यापक माहौल बन सके और खिलाड़ियों को नियमों के तहत नौकरी व अन्य लाभ मिल सकें। राजनीति पर टिप्पणी: बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर उन्होंने राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि महिलाओं की सक्रिय वोटिंग ने विकास की सरकार के पक्ष में स्पष्ट संदेश दिया। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पर उन्होंने चुनाव हारने का आरोप लगाया, सरदार पटेल की 150वीं जयंती: अनुराग ठाकुर ने ऊना और हमीरपुर में आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल के देश एकीकरण में योगदान को याद किया। उन्होंने युवाओं से देश सेवा, एकता और अनुशासन की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

14 स्थानों पर खोली जानी है उचित मूल्य की दुकानें, 05 दिसंबर तक करें आवेदन

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। शिमला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 14 नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि दुकानों का आवंटन विकास खंड चौपाल, रामपुर, कोटखाई, जुब्बल, छौहारा, ठियोग और शिमला शहर/ग्रामीण के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, इच्छुक व्यक्ति/संस्था ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2025 है।

इस दौरान आवेदक के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। इस आवेदन के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक/अपंगता प्रमाण, रोजगार स्थिति, दुकान क्षमता तथा पंचायत/बीपीएल/एससी/ओबीसी/एसटी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रक कार्यालय का फोन नंबर 0177-2657022 है।

Shoolini University

Latest article

शूलिनी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन । शूलिनी विश्वविद्यालय के जॉयपैड सिम्फनी क्लब द्वारा आयोजित एक उच्च-ऊर्जा बहु-शीर्षक गेमिंग टूर्नामेंट, लॉक इन 2.0, परिसर में आयोजित...

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कलियारा में बहुउद्देशीय इंडोर स्डेडियम का किया लोकार्पण

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  कांगडा । मुख्यमंत्री  कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है तथा विपक्ष के विरोध के बावजूद कई महत्त्वपूर्ण...

प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा -विनय कुमार

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा। इसमें...