एक महीने से लापता ज्योति का पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को किया गिरफ्तार

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंद्र नगर की 23 साल की विवाहिता पिछले एक महीने से लापता चल रही थी. इस मामले में एक ताज़ा अपडेट सामने आई है. लापता महिला ज्योति का शव जंगल से बहुत बुरी परिस्थितयों में मिला है. बताया जा रहा है कि महिला का शव पेड़ से चुनी के सहारे लटका हुआ मिला है.

Ads

बता दें कि पिछले एक माह से ज्योति लापता थी. जिसका ममला मंडी जिले की जोगिंद्र नगर पुलिस थाने में दर्ज है. अब ज्योति का शव इतनी देर में मिलने से पुलिस जांच पर भी सवाल उठ रहे. ज्योति के मायके वाले ससुराल पक्ष पर ज्योति की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा रहें है. आरोप के आधार पर पुलिस ने ज्योति के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

लापता होने से ठीक एक महीने के बाद ज्योति का गला सड़ा शव उसके घर के पीछे वाले जंगल से बरामद होने के बाद क्षेत्र में हडकंप है. स्थानीय लोग पुलिस पर जांच में बरती गई ढीलाई को जिम्मेदार करार करते हुए पुलिस विभाग पर ज्योति को तलाशने की ज्यादा कोशिश नहीं करने का आरोप लगा रहें है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बयान दिया है कि ज्योति का फोन नंबर बंद होने के कारण उसकी आसानी से तलाश नहीं हो पाई है.

बता दें कि जोगिंद्रनगर उपमंडल के हराबाग क्षेत्र के नकेहड़ गांव की 23 वर्षीय ज्योति बीते 8 अगस्त से लापता चल रही थी. इस मामले को लेकर जोगिंद्रनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज थी और ज्योति के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए था. जिस दिन ज्योति लापता हुई, उस दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.

आखिर कैसे मिला ज्योति का शव
ज्योति की गुमशुदगी की प्राथमिकता स्थानीय थाने में दर्ज थी. साथ ही ज्योति के मायकेवालों ने जमकर इसके चलते हंगामा भी किया था, जिस वजह से पुलिस पर ज्योति को जल्द तलाशने का ज्यादा दबाव बन गया था. इस मंगलवार को ज्योति के घर के पीछे वाले जंगल से जब गांव का एक शख्स गुजरा रहा था तो उसे गली सड़ी अवस्था में शव दिखाई दिया जिसकी सुचना उसने पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिनाख्त के लिए भेज दिया. जोगिंद्रनगर थाना पुलिस और अन्य फारेंसिक व एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटा स्पष्ट किया कि यह महिला का शव और किसी का नहीं बल्कि ज्योति का है, जिसके बाद से पूरा गांव सदमे आ गया. स्थानीय लोगों ने बाते कि ज्योति के साथ उसका कुत्ता भी लापता हुआ था. लेकिन वह करीब पांच दिन बाद घर लौट आया था लेकिन ज्योति नहीं आई.

जांच से होगा स्पष्ट आत्महत्या या हत्या
ज्योति का शव पेड़ पर लटका हुआ नहीं था मौके से मालूम होता है कि काफी समय बीत जाने पर वह शव गल-सड़ कर नीचे नाले में जा गिरा था. पेड़ पर सिर्फ रस्सी के हिस्सा लटका हुआ था. जिससे ये मालूम नहीं हो पा रहा कि ज्योति ने आत्महत्या की है या फिर उसे मारकर किसने लटकाया था. अब यह स्पष्ट सिर्फ जांच से ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले में 306 धारा को दर्ज कर ज्योति के पति शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है.