कांगड़ा में अप्रैल से होगी बीपीएल सूचियों की समीक्षा-निपून जिदंल

BPL lists will be reviewed in Kangra district in April Nipun Jindal

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में अप्रैल माह में बीपीएल सूचियों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान ग्राम सभा की बैठक में सूचियों में नाम जोड़ने-हटाने का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने इसे लेकर सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत की बीपीएल सूची की समीक्षा अप्रैल माह में होने वाली ग्राम सभा की बैठक में करवाना सुनिश्चित करने को कहा है।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सभी बीडीओ को अप्रैल में होने वाली ग्राम सभा की बैठक से पहले तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर घर घर जाकर प्री-सर्वे कराने को कहा गया है। इससे बीपीएल सूची की समीक्षा में पारदर्शिता तय होगी। इस कमेटी में पंचायत सचिव, पटवारी तथा बीडीओ की ओर से नामित एक स्थानीय व्यक्ति शामिल रहेंगे।

उपायुक्त ने लोगों से प्री सर्वे के लिए बनी कमेटी को सही जानकारी देने तथा बीपीएल सूचियों को त्रुटिहीन बनाने में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कई बार बीपीएल सूची को लेकर लोगों की शिकायत रहती है। इसके निदान के लिए आवश्यक है कि लोग ग्राम सभा की बैठक में अवश्य भाग लें तथा समीक्षा प्रक्रिया के भागीदार बनें।

 

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठक के आयोजन से पूर्व की अवधि में लोग बीपीएल सूचियों में नाम जोड़ने-हटाने को लेकर पंचायत अथवा ब्लॉक में एप्लीकेशन भी दे सकते हैं।