बाजारों में चाइना की राखियों को बाय-बाय! दुकानों में बिक रही मेड इन इंडिया की राखियां

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,का संदेश देते हुए सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। हिंदू पचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बाज़ारों में इन दिनों बहनों की भीड़ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- मंत्रिमंडल विस्तार: प्रदेश को मिले तीन नए मंत्री, राजभवन में दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ

करसोग के बाजार में जहां इस वर्ष चाइना की राखियों को पूरी तरह निकाला जा चुका हुआ है तथा मेड इन इंडिया राखी को ही सजाया गया है। 3 अगस्त को रक्षाबंधन को लेकर बहनों में जहां काफी उत्साह हैए वहीं कपड़ा बिक्री दुकानों में भी ग्राहकों की चहल.पहल बढ़ी है। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर विद्वान पंडित ज्योतिषी खजाना राम शर्मा ने कहा कि इस वर्ष यह लगभग 11 घंटे का शुभ मुहूर्त रक्षाबंधन के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here