सुजानपुर में कोरोना पाॅजिटिव मामले आने के बाद वार्ड-3 बना कंटेनमेंट ज़ोन, लोगों को आवाजाही पूरी तरह से ठप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। सुजानपुर शहर में मंगलवार रात को आए कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद प्रशासन ने शहर के वार्ड नंबर 3 को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। इस वार्ड में आगामी आदेश आने तक किसी भी तरह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बुधवार सुबह सुजानपुर प्रशासन की ओर से तहसीलदार अशोक पठानिया, नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, एसआई राकेश कुमार, वार्ड पार्षद मनोज ठाकुर एवं मनोनीत पार्षद सुधीर भटनागर ने वार्ड नंबर 3 का दौरा किया और व्यवस्थाएं जांची। अधिकारी ने बताया कि वार्ड के मुख्य रास्ते को बंद कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही इस वार्ड में आने वाली लगभग आधा दर्जन दुकानें भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। यहां रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं की किसी भी जरूरत के लिए मनोनीत पार्षद, नगर परिषद के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के साथ-साथ संबंधित वार्ड पार्षद एवं हल्का पटवारी को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। तमाम लोग इस वार्ड के लोगों की जो भी जरूरत होगी पूरी करेंगे।
Ads