आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
ऊना, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल की अध्यक्षता में आज ऊना विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित स्वीप समिति की बैठक का आयोजित हुई।
एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं की विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2022 का कार्य 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस पुनिरीक्षण में जिस नागरिक की आयु 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष पूर्ण हो रही होगी वह इस अवधि में अपनी वोट बनाने का पात्र होंगे।
बैठक में स्वीप के निर्वाचित सभी सदस्यों के साथ रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई, कि किस प्रकार उन सभी मतदाताओं का पंजीकरण किया जाए जो अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है। उन्होंनेे कहा कि 18-19 वर्ष के नागरिकों को पंजीकरण करने के लिए स्कूल/कॉलेज स्तर व सभी ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक/मतदाता वोटर हेल्पलाईन ऐप व www.nvsp.in बेवसाईट के माध्यम से आॅलाईन पंजीकरण करवा सकते है। इसके अलावा महिला मतदातों व् दिव्यांग मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंदर कुमार, सहायक प्रो. मदन लाल, लेक्चरार सुदेश पाठक, निर्वाचन कानूनगो हरजीत सिंह, विनोद कुमार, लखबीर सिंह सहित अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे