सीईओ ने किया निर्माणाधीन ईवी एवं वीवीपैट भंडारण केंद्र का निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू ने वीरवार को हमीरपुर में निर्माणाधीन ईवी एवं वीवीपैट भंडारण केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के निकट लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में ईवी एवं वीवीपैट को रखने की व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

सी पाल रासू ने जिला के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह भवन तैयार होने के बाद ईवी एवं वीवीपैट के भंडारण में आने वाली सभी समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, निर्वाचन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।