चंबा की अंडर-14 छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
चंबा। मिडिल स्कूल भनौता में आयोजित शिक्षा खंड चंबा की अंडर-14 छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित दर्ज करवाई। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 22 स्कूलों की 250 छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समारोह के दौरान समारोह के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को 5100/- रुपए अपनी तरफ से अच्छा कार्यक्रम करने पर दिए।
Ads