चौपाल: हिमाचल में बारिश का कहर, भरभरा कर ढह गई चार मंजिला इमारत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपाता नजर आ रहा है। जिला शिमला के चौपाल इलाके में इमारत की नींव कच्ची होने की वजह से चार मंजिला इमारत मिट्टी के मलबे में तबदील हो गई। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से इमारत की नींव कच्ची हो गई थी।

घटना के समय इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ कई अन्य रेस्टोरेंट और ढाबे भी चल रहे थे। इमारत गिरने की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

 

जिला प्रशासन शिमला की ओर से SDM चौपाल को मौके पर भेजा गया है। वहीं, पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। चौपाल बाजार को खाली करवा दिया गया है। वहीं, नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। SDM राजकुमार का कहना है कि पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है। समय रहते भवन को खाली कर दिया गया था। दुर्घटना के समय कोई भी इंसान मौके पर मौजूद नहीं था।