आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: शैक्षणिक सत्र 2022-23 में डी-फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डी-फार्मेसी के लिए प्रदेश भर में सरकारी और निजी कॉलेजों में रखी गईं करीब 960 सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन +2 के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। इन सीटों को भरने के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया को अमल में लाएगा। तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने डी-फार्मेसी कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए साइंस संकाय में +2 पास करने वाले अभ्यर्थी होने चाहिए । वह 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पहले चरण में सीटों का वितरण ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिये एक अगस्त को होगा। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों को संबंधित पॉलिटेक्निकल में पांच अगस्त तक दर्शाना होगा।
वहीं आठ अगस्त को रिक्त पड़ी सीटों को संबंधित प्रिंसिपलों के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। 10 अगस्त को पहले राउंड के बाद रिक्त पड़ी सीटों को दर्शाया जाएगा। इसके बाद रिक्त पड़ी सीटों के लिए 11 से 17 अगस्त तक नए आवेदन किए जा सकेंगे।