पहले बना रखा था मन, विपक्ष ढूंढ रहा था वॉकआउट का मौका

बोले, विधानसभा में पेश नहीं किए जा सकते झूठे आंकड़े

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के बाद अपना जवाब सदन के सामने रखा. इस दौरान महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए वाली गारंटी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. नारेबाजी करते हुए सदस्य वेल में आ गए

ये भी पढ़ें: अभी भी हिमाचल प्रदेश को नहीं मिल रही हैं टाइप टू बसें- बिक्रम सिंह

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष सिर्फ और सिर्फ नारेबाजी ढूंढ रहा था. विपक्ष ने पहले ही वाकआउट करने का मन बना रखा था. विपक्ष ने सिर्फ बहाना बनाकर वाकआउट किया. उन्होंने कहा कि बजट पर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आसन रिप्लाई करता है. और आसन कभी झूठ नहीं बोलता. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा में झूठे आंकड़े नहीं पेश किए जा सकते. झूठे पेश करना विशेषाधिकार हनन होता है.