आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के ऐसे कई कर्मचारी हैं, जो कोविड रोगियों की सेवा में परोक्ष तौर पर लगे हैं। इसमें वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्सिज, वार्ड ब्वाॅय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता इत्यादि शामिल हैं।
सीएम नेे ऐसे कोरोना वाॅरियर्स को अप्रैल व मई माह में 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसके लिए वो योजना को तीन माह बढ़ाने की घोषणा करते हैं।
ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/special-global-road-map-released-for-pollution-free-health-system/
उन्होंने कहा कि होटल, टूरिस्ट लाॅज व गैस्ट हाऊस इत्यादि के डिमांड चार्जिज को दो माह के लिए स्थगित किया जाएगा। उनसे किसी भी तरह का देरी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। साथ ही बाद में आसान किस्तों पर भुगतान का प्रावधान भी किया जाएगा। डिमांड चार्जिज (पानी व बिजली के बिल) के स्थगन की सुविधा राज्य के निजी स्कूलों को भी उपलब्ध होगी।
उनका कहना था कि कोविड से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर भी असर पड़ा है, लिहाजा उनके लिए भी एक योजना तैयार की जाएगी। सीएम ने स्टेट कैरिजिज (State Carriages) में लगने वाले एसआरटी को अप्रैल से जून महीने में 50 प्रतिशत छूट देने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा काॅन्ट्रैक्ट कैरिजिज (Contract Carriages) व टैक्सी इत्यादिन को भी एसआरटी में तीन माह के लिए 50 प्रतिशत छूट का ऐलान हुआ है।
अहम बात यह रही कि इस बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के कर्मचारियों व पैंशनर्स के लिए कोई ऐलान नहीं किया है। हर बार कर्मचारियों व पैंशनर्स को डीए से जुड़ी मांग पूरी होने की उम्मीद रहती है।