चुराह अग्निकांड: मौके का जायजा लेने पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष, किया दुख व्यक्त

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चुराह में पिछली रात एक घर में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

Ads

मिली जानकारी के अनुसार थाना तीसा के अन्तर्गत बीती रात करीब 2:30 बजे आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला घायल होने की सुचना है. मृतकों की पहचान मुहम्मद रफी पुत्र नूर दीन उम्र 26 साल, जैतून पुत्र मुहम्मद रफी उम्र 6 साल, जुलेखा पुत्री मुहम्मद रफी उम्र 1 ½ साल, समीर पुत्र मुहम्मद रफीउम्र 4 साल के रूप में हुई है. घायल की पहचान थुना पत्नी मुहम्मद रफी उम्र 26 साल के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों के सूचित करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मुहम्मद रफी पुत्र नूर दीन गाँव, करातोट डाकघर, बिहाली तहसील, चुराह जिला चम्बा के मकान को अचानक आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की आग में जल कर मौत हो गई है व एक औरत घायल हो गई है.

घटनास्थल का जायजा लेने के लिए खुद हिमाचल प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष एव चुराह के एमएलए हंसराज सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बात कर रात को हुई भयावह घटना के बारे में विस्तृत रूप से जाना. साथ ही उपाध्यक्ष ने अपनी ओर से फौरी राहत के तौर पर 20 हज़ार देने का ऐलान किया है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे साथ ही मेरे से पहले यहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और उसके तीन बच्चों की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मेडीकल टीम के साथ बीएमओ भी यहां पहुंचे हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला ग्रामीणों की नजरिए से संदिग्ध लग रहा है जिस वजह से मृतक के परिजनों ने बॉडी के पोस्टमार्टम करने और घटना की बहुत बारीकी से जांच करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्राम प्रधान खुद अपने स्तर पर इस मामले को देख रहे हैं जैसे ही कोई संदिग्ध इस मामले में पाया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.