हमीरपुर: प्रभारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी निशी गोयल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में कक्षा नवमी में प्रवेश पाने के ईच्छुक अभ्यर्थी आन लाईन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी www.nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से 15 अक्तूबर तक,2022 तक ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा का पाठयक्रम http://navodaya.gov.in साइट पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी भी आगामी कुछ दिनों में अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं जिसका पॉर्टल शीघ्र खुलने वाला है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0120-2975754 पर संपर्क कर सकते हैं।