आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । देश भर में जारी स्वच्छता पखवाड़े एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रहा है । इसके तहत राजधानी के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता शपथ एवं परिसर की साफ़ सफ़ाई का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूलों के छात्र उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम के तहत आज शिमला के बायचढ़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय में विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलायी गई । प्राचार्य ब्रजलाल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलायी । उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता शपथ को जीवन भर निभाने का भी आह्वान किया ।कार्यक्रम को केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश पंत ने भी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के सिद्धांत का पालन करके विद्यार्थी अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े:- 1 अक्टूबर से अपने संसदीय क्षेत्र मण्डी के दौरे पर रहेगी सांसद प्रतिभा सिंह
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने बुधवार को जाखू मंदिर के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी स्वच्छता शपथ का आयोजन किया । आयोजन स्थल पर परचते वीर चंद ने विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलायी । शपथ के बाद विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में सफ़ाई अभियान में भाग लिया