सोशल मीडिया संयोजक और आई0टी0 विभाग संयोजक ने किया चेतन बरागटा का स्वागत

सोशल मीडिया एवं आई0टी0 विभाग की टीम का करवाया गया परिचय

social-media-coordinator-and-it-department-coordinator-welcomed-chetan-bragta
social-media-coordinator-and-it-department-coordinator-welcomed-chetan-bragta
आदर्श भारतीय ब्यूरो
शिमला । भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया कार्यालय में  सोशल मीडिया संयोजक सुशील राठौर एवं आई0टी0 विभाग संयोजक अनिल डडवाल की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व आई0टी0 विभाग के संयोजक रहे चेतन बरागटा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर चेतन बरागटा से सोशल मीडिया एवं आई0टी0 विभाग की टीम का परिचय करवाया गया और चेतन बरागटा ने सोशल मीडिया एवं आई0टी0 विभाग के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर गीताजंलि मेहता, जगजीत सिंह (राजा), सुधा मेहता, अजित कौशल, निखिल ठाकुर, बृजमोहन शर्मा, चंद्रशेखर, जीत कुमार, रमेश ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Ads