पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कमेटी आनी ने किया जोरदार प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। कांग्रेस कमेटी आनी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन के आवाहन पर उपमंडल मुख्यालय आनी में पैट्रोल व डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के पूर्व चेयरमैन उपेन्द्रकांत मिश्राए महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सीमा वर्मा व पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों सहित पार्टी के 120 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः- पुलिस क्लब एवं नशा निवारण समिति ढली ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुएए पूरे आनी बाजार में रैली निकालकर पैट्रोल व डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रैली के उपरांत देश के महामहिम राष्ट्रपति को एसडीएम आनी चेतसिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर पैट्रोल व डीजल की कीमतों को जल्द कम करने की मांग उठाई।
 रैली को सम्बोधित करते हुए बीसीसी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि देश के इतिहास ने ऐसा पहली बार हुआ है कि जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए भी डीजल की कीमतेंए पैट्रोल से अधिक हुई हैं, जिससे आम जनता पर इसका सीधा सीधा प्रभाव पड़ा है वहीं एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के पूर्व चैयरमैन उपेन्द्रकांत मिश्रा ने कहा कि पैट्रॉल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर छोटे व्यवसायियों व दुकानदारों पर भी पड़ा है, जिससे उनकी रोजी रोटी छिन गई हैएमगर सरकार इस मामले में चुपी साढ़े हुए है।उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है। उपेन्द्रकांत मिश्रा ने कहा कि पैट्रोल व डीजल की कीमतें यदि जल्द कम न कि गईं तोए कॉग्रेस पार्टी का आंदोलन आने वाले दिनों में और उग्र होगा, जिसके लिए स्वयं केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें जिम्मेदार होंगी।

Ads