केंद्र सरकार पेट्रोल-डीज़ल की अप्रत्याशित क़ीमतों को नियंत्रित करें-मोतीलाल डेरटा

बोले... कोरोना महामारी में मोदी सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई पर पहुंचाई चोट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। एक बार फिर से  मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी कर दी है यह ब्यान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष  मोतीलाल डेरटा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।  डेरटा ने उपमंडलाधिकारी नागरिक ठियोग को पैट्रोल-डीज़ल की बढ़ती को रोकने बारें ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कमेटी आनी ने किया जोरदार प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि मई 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में ₹9.20 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 3.40 रुपये  प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इसी तरह पिछले 6 वर्षों की बात की जाए तो मोदी सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में रुपए 23.78 रुपये प्रति लीटर डीजल में 28.37 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है जो कि पेट्रोल और डीजल के इतिहास में सर्वाधिक है।
बड़े आश्चर्य की बात है कि मई 2014 के बाद डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 820% जबकि पेट्रोल पर 258% की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है । उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने के लॉकडाउन में एक और जहां पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने 5 मई 2020 को डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में13 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल में 10 प्रति लीटर उत्पाद शुल्क की वृद्धि की। 7 जून से 24 जून के मध्य 18 दिनों में मोदी सरकार जनता पर कहर बनकर टूटी लॉकडाउन के साढ़े तीन महीनों में केंद्र सरकार ने डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 26.48 रुपये प्रति लीटर वहीं  पेट्रोल में 21.50 रुपये प्रति लीटर की अप्रत्याशित बढ़ोतरी की है।
उन्होंने कहा कि जनता को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार मंदी और कोरोना से तबाही की कगार पर खड़े किसान, मज़दूर, लघु एवम् सूक्ष्म उद्योग को उभारने के लिए कोई ठोस क़दम उठाती लेकिन मोदी सरकार द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई  पर चोट पहुँचाई हैं। उनके साथ गुमान सिंह चौहान, देविंदर नेगी, देवेंद्र सांवत, प्रेम ठाकुर, राकेश चौहान, प्रताप चौहान, उमेश चौहान, उमेश सुमन,  बृजेश चौहान, सुरेश चौहान, प्रमोद चौहान, पवन सांवत व राहुल शान्टा भी उपस्थित रहे।

Ads