आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह के आदेशानुसार आज प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों मे प्रभारियों और सह प्रभारियों की तैनाती कर दी गयी है ।कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व में कई बार मंत्री रह चुके राम लाल ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र मे प्रदेश कांग्रेस के सचिव बलदेव ठाकुर को दुबारा तैनाती दी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी बलदेव ठाकुर को शिमला संसदीय क्षेत्र मे कंही एक जगह तैनाती के पक्ष मे थे किंतु नैना देवी के विधायक और पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर बलदेव ठाकुर को नैना देवी मे ही रखना चाहते थे क्योंकि पहले भी बलदेव ठाकुर वंही पर तैनात थे और नैना देवी विधानसभा के कांग्रेस जनो और पदाधिकारियो को भी बढ़िया कार्यशैली के कारण खूब पसन्द आते है वंही राम लाल ठाकुर भी बलदेव ठाकुर के कामकाज से खासे प्रभावित है ।
बलदेव ठाकुर ने अपनी तैनाती को लेकर आदर्श न्यूज सवांददाता को दूरभाष पर बताया कि माननीय प्रदेशअध्यक्षा प्रतिभा सिंह और माननीय विधायक राम लाल ठाकुर जी ने जो विश्वास उन पर जताया है वो उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे अपनी तैनाती पर वो प्रतिभा सिंह जी और राम लाल ठाकुर जी का आभार व्यक्त करते है ।