जिला हमीरपुर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद् सहित दो पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

हमीरपुर।  कोरोना संक्रमण के पाॅजीटिव मामले सामने आने पर नगर परिषद नादौन, ग्राम पंचायत पुतरियाल और जलाड़ी के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एसडीएम नादौन विजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- हादसा: आनी के राणाबाग में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, तीन घायल

आदेशों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र नादौन में बस स्टैंड और इसकी सभी दुकानें, अप्पर बाजार में सुलभ शौचालय से हनुमान मंदिर तक का क्षेत्र और नेशनल हाईवे नंबर-70 पर शुलभ शौचालय के आस-पास सब्जी व अन्य सभी दुकानें भी कंटेनमेंट जोन के दायरे में रहेंगी। इनके अलावा ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 7 में पोसवाल सर्विस सेंटर के दक्षिण में स्थित गांव हरमंदिर मंडियाला और भरमोटी-हरमंदिर सड़क तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उधर, ग्राम पंचायत पुतरियाल के वार्ड नंबर एक पुतरियाल में रंगस-चुरू सड़क पर पटवारघर से गांव पुतरियाल की सीमा तक का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।