बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापिसी का सिलसिला जारी

सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी जिला प्रशासन को भी प्रदान की जा रही जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। लॉकडाउन के बीच बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी का सिलसिला अब भी जारी है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में हिमाचलियों सहित पर्यटकों की प्रदेश में एंट्री हो रही है। अनुमान के अनुसार जब से बॉर्डर एरिया पर एंट्री में रियायत मिली है और पंजीकरण के आधार पर प्रदेश में प्रवेश हो रहा हैए तब से करीब 1500 गाडि़यों में करीब तीन हजार से अधिक लोग प्रदेश की सीमा लांघ चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोग हैंए जो वन टाइम प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं और कुछ ऐसे लोग हैंए जो अपने कार्य से संबंधित कुछ दिन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ेः- उपायुक्त ने जारी किए आदेश, पांच पंचायतों के गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर
इस प्रकार दोनों तरह के लोगों के लिए प्रदेश में एंट्री के लिए अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जा रही हैए जबकि पर्यटकों के लिए जिला पुलिस सोलन ने टिपरा के समीप एक अलग से नाका लगाया हुआ है। जहां पर हर वाहन की चैकिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार जो व्यक्ति बाहरी राज्यों से हिमाचल में वन टाइम प्रवेश कर रहा है। उसकी वाकायदा परवाणू बैरियर पर एंट्री की जा रही है और उनका पंजीकरण चैक किया जा रहा है। यदि इनमें से किसी का पंजीकरण नहीं हैए तो साथ ही पंजीकरण भी करवाया जा रहा है। इसकी सारी जानकारी सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित जिला प्रशासन को भी प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा जो व्यक्ति कुछ दिन या समय के लिए प्रदेश में आ रहे हैंए उनकी जानकारी सॉफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस प्रशासन को भी मिल रही है। ऐसे लोगों को ऑनलाइन ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज भी चला जाता है कि उन्हें किस समय हिमाचल को छोड़ना है। बताया जा रहा है कि अकेले रविवार को करीब 150 गाडि़यों को टिपरा से वापस भेजा गया है, जिनके पास कोविड-19 की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी।

Ads