कोरोना: मंडी जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, प्रदेश में यह दूसरी मौत

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर  हुआ 133

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर  हुआ 133

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। 4 दिन में कोरोना से यह दूसरी मौत है। कोरोना संक्रमण से मौत मंडी जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतक व्यक्ति दूसरी कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त था।

इससे पहले 12 मार्च को कोरोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ा था। तब 101 दिन बाद हिमाचल में कोरोना से किसी व्यक्ति की जान गई थी। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने के साथ-साथ इस वायरस से लोगों की मौत होने का सिलसिला भी बढ़ रहा है। अब हिमाचल में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4194 के पास पहुंच गया है।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 133 के पास पहुंच गया है। 4 दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के 116 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। सोलन जिले में संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार जारी है।

यह भी पढ़े:-संजौली महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने की विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कल सोलन में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं। हमीरपुर मे 5, मंडी में 4, शिमला और कांगड़ा में 3-3, किन्नौर और सिरमौर में 1-1, चंबा में 2 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच 19 नए मरीज ठीक भी हुए हैं।