कोरोना संकट मेें 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा घर पर ही मनाएगें अपना 85वां जन्मदिन

0
108

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना संकट के बीच 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का 85वां जन्मदिन पहली बार मैक्लोडगंज में बिना किसी भव्य समारोह के मनाया जाएगा। दलाईलामा सोमवार को 85 वर्ष के हो जाएंगे। जनवरी में कोरोना वायरस फैलने के बाद से दलाईलामा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिले। न ही विदेश दौरा किया। तीन माह तक उन्होंने कोई भी ऑनलाइन और ऑफलाइन टीचिंग नहीं दी। अब वे अपने निवास स्थान से ही दुनिया भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से संदेश दे रहे हैं। भारत और दुनिया भर में रहने वाले धर्मगुरु के अनुयायी अपने घरों पर ही पूजा-पाठ करके धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन मनाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- भारत के मौसम वैज्ञानिकों ने बनाई दामिनी मोबाइल ऐप, बिजली गिरने से 15 मिनट पहले करेगी अलर्ट
धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्यालय में भी जन्मदिन साधारण तरीके से मनेगा। इससे पहले दलाईलामा के जन्मदिन पर मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर और दुनिया भर में 6 जुलाई को भव्य कार्यक्रम होते थे। अपने रविवार को धर्मगुरु ने ताईवान के लोगों को ऑनलाइन टीचिंग देते हुए मन को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। दलाईलामा के निजी सचिव सेटन सामदुप ने बताया कि सोमवार को धर्मगुरु के जन्मदिन पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। इन दिनों अपनी टीचिंग में दलाईलामा यह भी कह चुके हैं कि वह कम से कम 112 वर्ष तक जीवित रहेंगे। 
इसमें सबसे इस बात का ध्यान रखा जाता हैए ऐसे बच्चे धर्मगुरु की मौत के 9 महीने बाद जन्मे हों। 1933 में 13वें दलाईलामा की मौत हुई थी। इसके बाद तेंजिन ग्यात्सो के रूप में तिब्बत के आम्दो प्रांत में दो साल की उम्र में 14वें दलाईलामा की खोज हुई। दलाईलामा किसान के बेटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here