कोरोना अपडेट: मंडी 12, कांगड़ा 5, हमीरपुर 3 और कुल्लू दो नए मामले, बिलासपुर में पुलिसवाले होम क़वारन्टीन

मंडी में कम्युनियटी स्प्रेड नही, नाहन-ददाहू में लॉक डाउन, बीबीएन में लॉक डाउन की तैयार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/मंडी/कुल्लू/हमीरपुर। जिला मंडी में एक साथ 12 नए मामले सामने आ गए हैं। इस से पहले यहां से दस मामले रिपोर्ट किये गए है। अब यहां का आंकड़ा भी 22 पर पहुंच गया है।
सिरमौर में भी शुक्रवार को अभी तक 22 नए मामले रिपोर्ट किये गए हैं। इनमें 13 मामले अकेले नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले से हैं। इसके अलावा कुल्लू से दो और हमीरपुर से भी तीन नए मामले रिपोर्ट किये गए हैं।
मंडी के लंबाथाच में एकसाथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। लंबाथाच में संक्रमित पाए गए 12 लोग भाजपा जिला प्रवक्ता के प्राथमिक संपर्क में आए हैं। इसके अलावा सरकाघाट तहसील से, रंधाड़ा से, चच्योट से, रोपड़ी सरकाघाट से, गोहर से तीन, कुन्नू पधर से एक, रिवालसर मंडी से और एक अन्य मंडी के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन थे।
उक्त मामलों में ठेकेदार समेत पांच कोरोना पॉजिटिव चालक के संपर्क में आए हैं। इसी चालक के संपर्क में आकर मंडी के भाजपा प्रवक्ता पॉजिटिव हुए और भाजपा प्रवक्ता के संपर्क मे आकर अतिरिक्त महाधिवक्ता, उनकी पत्नी और बेटा संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 25 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत वाली पेयजल योजनाएं प्रगति पर: विधानसभा उपाध्यक्ष
वहीं जिला प्रशासन मंडी ने आ रहे नए मामलों को कम्युनिटी स्प्रेड मानने से मना कर दिया है। इसमें तर्क दिया जा रहा है कि जो भी पॉजिटिव मामले अभी तक मंडी जिला से आये हैं उन सबकी कांटेक्ट हिस्ट्री है। अभी तक एक भी मामले में ऐसा नही है कि ये पता न चल पाया हो कि व्यक्ति कहाँ से संक्रमित हुआ।
आज अभी तक आए 22 मामलों में से 16 मामले पहले संक्रमित पाए गए 2 लोगों के प्राइमरी कॉन्टैक्ट हैं।
कुल्लू में एक महिला सहित दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। यहां एक 47 वर्षीय महिला जो एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति का प्राइमरी कॉन्टैक्ट थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला 15 जुलाई को कुल्लू पहुंची थी, जिसे क्वारांटिन किया गया था। ये महिला अन्य स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं आई है।
इसके अलावा जिला के मनाली में पॉज़िटिव आई महिला के परिवार के सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमे इसकी मां और भाई की रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। जिनके 31 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स को क्वारांटिन कर दिया गया है।निगरानी जारी है। अभी कुल्लू जिला में 17 एक्टिव केस है।
हमीरपुर में कोरोना के तीन मामले आए हैं, इनमें दो भोरंज और एक बड़सर का है। यह मुंबई, जम्मू और नोएडा से लौटे हैं।
इसके अलावा देर शाम कांगड़ा से भी पांच नए मामले रिपोर्ट किये गए हैं। इनमे एक सैन्य जवान सहित बाकी लोग शमिल हैं।
वहीं बिलासपुर के स्वारघाट के गारा मोड़ा बैरियर पर तैनात पुलिस जवान जो पॉज़िटिव आया था ,के कुल्लू में सभी प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स (16) को आज सुबह होम क्वारांटिन कर दिया गया है।
साथ ही बिलासपुर के स्वारघाट पुलिस स्टेशन को फिलहाल सील कर दिया गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल के संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मियों को होम क़वारन्टीन कर सैंपल लिए जा रहे हैं। कुल्लू जिला के रहने वाने पुलिस कांस्टेबल का रैंडम सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर चांदपुर में शिफ्ट कर दिया गया है।
जबकि नैनादेवी से डीएसपी संजय सहित लगभग 50 पुलिसकर्मियों को होम क़वारन्टीन कर दिया गया है।  ये सभी पुलिस कर्मी स्वारघाट पुलिस स्टेशन व गरामोड़ा बेरियर पर तैनात थे। वहीं इनकी जगह पर बिलासपुर पुलिस लाइन से नई फ़ोर्स डिप्लोएड की गई है !
 

Ads