आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/बिलासपुर/ऊना/किन्नौर/कुल्लू/कांगड़ा/हमीरपुर/मंडी/सोलन/सिरमौर। प्रदेश में बुधवार को कोरोना क्रमण के कारण तीन नई मौतें दर्ज की गई है, जबकि 11 जिलों से 316 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को आईजीएमसी में पांवटा साहिब से इलाज के लिए आए कोरना वायरस पीड़ित मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते आईजीएमसी रेफर किया था। आईजीएमसी में ही एक सोलन के मरीज की भी मौत हो गई। उधर, ऊना जिले में एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत 30 वर्षीय मीडिया कर्मी की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बहडाला के युवक को बुखार था और शुगर की समस्या भी थी। बुधवार सुबह युवक की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए।
नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। युवक को चंडीगढ़ ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल में ही ट्रूनेट मशीन में जांचा गया, जो पॉजिटिव आया। अब कंफर्म रिपोर्ट के लिए टेस्ट आरटीपीसीआर लैब को भेजा जा रहा है।वहीं बुधवार को प्रदेश में आए नए मामलों में सोलन में 45, चंबा के 42, शिमला 19, बिलासपुर 16, सिरमौर 40, कांगड़ा 36, किन्नौर 1, ऊना 49, कुल्लू के 7, हमीरपुर के 28 और मंडी के 5 शामिल हैं। जिला मुख्यालय ऊना में कार्यरत पांच मीडिया कर्मी भी कोराना पॉजिटिव हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 61 लोगों की जान जा चुकी है। हमीरपुर के बिझड़ी में आयुर्वेदिक अस्पताल का चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर का सैंपल लिया गया था। विधानसभा डयूटी में तैनात सीआईडी का कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह कालीबाड़ी स्थित धर्मशाला में ठहरा हुआ था। संक्रमित को कोविड सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार से मंदिर खुलना था जिसे लेकर अब संशय बन गया है। यहां कुल लोग 36 लोग थे जिनमें 32 पुलिस कर्मचारी थे। वहीं, एनआईटी का सहायक प्रोफेसर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रोफेसर की संस्थान में गिरने के बाद पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हुई थी।
आज आए नए मामलों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या आठ हजार को पार करते हुए 8147 पर पंहुच गई है जबकि एक्टिव मामले 2487 हो गए हैं। अब तक 5586 लोग ठीक हो चुके हैं।