आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा/शिमला। प्रदेशभर में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पालमपुर अस्पताल में 82 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही अब प्रदेशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या पचास के पार यानि 52 पहुंच गई है।
Ads
यह बुजुर्ग जिला कांगड़ा का रहने वाला था तथा बीते चार सिंतबर को उल्टी और दस्त की शिकायत के चलते नागरिक अस्पताल पालमपुर रेफर किया गया था जहां 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का कोविड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गयाए जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। नागरिक चिकित्सालय पालमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉण् विनय महाजन ने इसकी पुष्टि की है।
।