कोरोना अपटेड: शिमला व किन्नौर में एक साथ आईटीबीपी के 23 जवान संक्रमित, एक हजार पार हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

 सिरमौर में सेना का जवान भी संक्रमित, एक्टिव केस पंहुचे 359

प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/किन्नौर/कांगड़ा/हमीरपुर/बिलासपुर/मंडी/सिरमौर/लाहौल-स्पिति। प्रदेश में आज आठ जिलोँ से 32 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पांच जिलों से आज 12 मरीज ठीक भी हुए हैं।ठीक होने वालों में हमीरपुर से पांच, सोलन से तीन, ऊना से दो र कांगड़ा व शिमला सए कए-एक मरीज शामिल है। दुख बात यह है कि इनमें किन्नौर और शिमला के रामपुर  23 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। 17 जवान किन्नौर के जंगी में और 6 जवान ज्यूरी रामपुर शिमला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रामपुर बुशहर के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने पुष्टि करते हए बताया कि ज्यूरी में 43 बटालियन के छह आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन थे। अन्य 17 किन्नौर के जंगी में क्वारंटीन थे।
अब किन्नौर में जहां कुल मामले 30 हो गए हैं तो वहीं तीन लोगों के ठीक होने के बाद एक्टिव मामले 27 हो चुके हैं। शिमला जिला में छह नए मामलों के बाद कुल मामले 47 ह गए हैं जबकि 23 लोगों के ठीक होने के साथ अब जिले में 21 मामले एक्टिव रह गए हैं।
जनजातीय लाहौल-स्पीति में 22 वर्षीय झारखंड का युवक पॉजिटिव पाया गया है। 16 जून को दिल्ली से केलांग पहुंचा था, केलांग में यह प्राइवेट कंपनी विज इंजीनियर में काम करता है। इसका सैंपल 30 जून लिया गया था। बीते दिन सैंपल पेंडिंग रह गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई गई है। लाहौल-स्पीति में अब चार मामले हो गए हैं। कोरोना का एक और मामला आने के बाद घाटी में खौफ का माहौल है। लोग अब केलांग जाने से कतरा रहे हैं। सिरमौर में कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा कंडइवाला का सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जोकि होम क्वारंटीन था। सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है। जोगिंद्रनगर उपमंडल में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।  ब्यूहं गांव का 31 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक दो जून को दुबई से लौटा है।
  यह भी पढ़ें: एपीजी यूनिवर्सिटी में अब छात्रों को दी जाएगी एनसीसी ट्रेनिंग, दुश्मनों को सबक सिखाने का सुनहरा मौका
 
वहीं मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। ब्यूहं गांव का 31 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक दो जून को दुबई से लौटा है। अब मंडी में कुल मामले 33 हो गए हैं जबकि नौ मामले एक्टिव हैं। जिले में अब तक 22 लोग ठीक हो चुके हैं।
हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों के तीन नए मामले सामने आए हैं। इन तीन नए मरीजों में दो लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं, जबकि एक व्यक्ति गांव में ही एक अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोविड-19 का शिकार हुआ है। पहला व्यक्ति टौणी देवी ब्लॉक के तहत कोट गांव का है। यह 78 वर्षीय बुजुर्ग 23 जून को लुधियाना से लौटा है और गृह संगरोध में था। दूसरा मामला भरनाग कोट का है।
58 वर्षीय व्यक्ति उपमंडल सुजानपुर में एक कोरोना संक्रमित अपने रिश्तेदार के संपर्क में आने से पॉजिटिव निकला है जबकि तीसरा मामला बड़सर ब्लॉक से संबंधित है। 48 वर्षीय महिला 25 जून को अपनी गाड़ी से पति और बच्चे समेत दिल्ली से लौटी है और मैहरे स्थित विश्रामगृह में संगरोध में थी। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि तीनों कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों के सक्रिय मामले 90 हो गए हैं।  जबकि 166 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल मामले 253 हो गए हैं।
जिला कांगड़ा में दो नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले के ठाकुरद्वारा में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित हो गई है। किर्गीस्तान से लौटी देहरा की 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दोनों को डाढ़ कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। अब कांगड़ा जिला में कुल मामले 280 हो चुके हैं जबकि 168 लोगों के ठीक होने के बाद जिले में प्रदेशभर के सर्वाधिक 108 मामले सक्रिय रह गए हैं।
आज जिला बिलासपुर से भी एक नया मामला सामने आया है। अब जिला में कुल मामले 47 हो गए हैं जबकि 28 लोगों के ठीक होने के बाद यहां 19 मामले एक्टिव रह गए हैं।
प्रदेश में आज आए 32 मामले आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा एक हजार पार हो चुका है। अब प्रदेश मे 1011 मामले सामने आ गए हैं। जबकि प्रदेश में 629 मरीजों के ठीक होने के बाद यहां 359 मामले एक्टिव रह गए हैं। आज प्रदेश की सात कोविड-19 प्रयोगशालाओं में 2049 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से अभी 1132 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। आज किन्नौर के 17, शिमला के छह, बिलासपुर का एक, हमीरपुर के तीन और लाहौल-स्पिति का एक नया मामला पिछले कल के पैंडिग सैंप्लस में से है।

Ads