दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। कोरोना वैक्सिन के टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए पूर्वाभ्यास के तहत सोमवार को हमीरपुर जिला में भी 39 स्थानों पर कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया गया है। यह ड्राई रन यानि पूर्वाभ्यास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक किया गया।
टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ा में स्थापित किए गए टीकाकरण बूथ का दौरा किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उपायुक्त को सभी आवश्यक प्रबंधों से अवगत करवाया। इस अवसर पर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के 5 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सिन लगाने का अभ्यास किया गया।